निर्देशक अनुराग कश्यप के ऊपर कुछ दिन पहले ही अभिनेत्री पायल घोष ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। इस मामले में पायल चाहती थीं कि जल्द से जल्द अनुराग की गिरफ्तारी भी हो जाए। जिसके चलते उन्होंने महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात की थी। जिसके बाद अब अनुराग कश्यप की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही हैं। अब अनुराग कश्यप को इस मामले में मुंबई पुलिस ने तलब किया है।
अनुराग कश्यप को मुंबई पुलिस ने किया तलब और यहां होगी आयुष्मान- वाणी की फिल्म की शूटिंग, पांच खबरें
मशहूर कार्टूनिस्ट केसी शिव शंकर का चेन्नई में निधन हो गया। वह 97 साल के थे। उन्हें चंदा मामा के नाम से भी जाना जाता है। विक्रम बेताल की कहानियों को चंदामामा मैगजीन में चित्रित करने के बाद उन्हें देशभर में एक अलग पहचान मिली। इसके अलावा उन्होंने कई कार्टून्स को चित्रित किया था।
मशहूर कार्टूनिस्ट केसी शिव शंकर का निधन, 'विक्रम बेताल' को चित्रित कर हुए थे मशहूर
शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान (Suhana Khan) ने अपने साथ हुए रंगभेद को लेकर दर्द बयां किया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर इसे लेकर लंबा पोस्ट लिखा है और कहा है कि बहुत जरूरी है कि रंगभेद के मुद्दे को खत्म किया जाना चाहिए। दरअसल सुहाना खान को लोग उनके रंग को लेकर ट्रोल करते रहे हैं। उन्हें भद्दे कमेंट्स लिखकर भेजते रहे हैं। ऐसे में सुहाना ने पोस्ट लिखकर ऐसे ट्रोलर्स को लताड़ा लेकिन अपने पिता की वजह से वह एक बार फिर यूजर्स के निशाने पर आ गईं हैं।
स्किन टोन को लेकर पोस्ट कर ट्रोल हुईं सुहाना, यूजर्स बोले- पहले शाहरुख से कहो गोरे होने की क्रीम का विज्ञापन बंद करें...
हिंदी सिनेमा के तमाम कलाकार अब मुंबई के बाहर ही अपनी फिल्मों की शूटिंग करने को प्राथमिकता दे रहे हैं। अक्षय कुमार की फिल्म की शूटिंग लंदन में, आमिर खान की अगली फिल्म की शूटिंग दिल्ली में और आर माधवन की अगली सीरीज की शूटिंग दुबई में शुरू हो चुकी है। इस क्रम में अगला नाम जुड़ने वाला है आयुष्मान खुराना का, जिनकी अगली फिल्म की शूटिंग अक्तूबर के दूसरे हफ्ते से चंडीगढ़ में शुरू होने वाली है।
EXCLUSIVE: चंडीगढ़ में इसी महीने शुरू होगी आयुष्मान और वाणी की फिल्म की शूटिंग, टी सीरीज में हलचल शुरू
टेलीविजन का सबसे चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस शुरू होने से पहले ही चर्चाओं में रहता है। अब बिग बॉस का सीजन 14 जल्द ही शुरू होने वाला है। जिसके चलते इसके पिछले सीजन के कंटेस्टेंट्स भी सुर्खियों में आ रहे हैं। पिछले सीजन की कंटेस्टेंट शहनाज गिल तो वैसे भी काफी सुर्खियों में रहती हैं। अब एक बार फिर से शहनाज सुर्खियों में आ गई हैं। इसकी वजह है उनका Kiss वाला वीडियो। जिस पर सिद्धार्थ शुल्का ने भी प्रतिक्रिया दी है।
Bigg Boss 14 शुरू होने से पहले शहनाज गिल का Kiss वीडियो वायरल, सिद्धार्थ शुक्ला ने किया ऐसे रिएक्ट