{"_id":"65eaadf399b085c18f02c77e","slug":"boney-kapoor-jokingly-told-maidaan-director-amit-sharma-his-real-son-said-arjun-kapoor-is-probably-an-adopted-2024-03-08","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Boney Kapoor: बोनी ने 'मैदान' के निर्देशक अमित को बताया अपना असली बेटा, कहा- 'अर्जुन कपूर को गोद लिया है'","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Boney Kapoor: बोनी ने 'मैदान' के निर्देशक अमित को बताया अपना असली बेटा, कहा- 'अर्जुन कपूर को गोद लिया है'
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: आकांक्षा गुप्ता
Updated Fri, 08 Mar 2024 11:50 AM IST
सार
मैदान के ट्रेलर लॉन्च के दौरान फिल्म के निर्माताओं में से एक बोनी कपूर भी उत्साहित दिखे। बोनी कपूर ने ट्रेलर लॉन्च के दौरान मजाक में फिल्म के निर्देशक अमित शर्मा को अपना असली बेटा कहा है।
विज्ञापन
1 of 5
मैदान ट्रेलर लॉन्च और अर्जुन कपूर
- फोटो : सोशल मीडिया
बॉलीवुड सुपरस्टार अजय देवगन इन दिनों अपनी आगामी स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म 'मैदान' को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। सत्य घटना पर आधारित इस फिल्म को अमित शर्मा ने निर्देशित किया है। बीते दिन फिल्म का जबर्दस्त ट्रेलर लॉन्च किया गया है। ट्रेलर लॉन्च के दौरान फिल्म के निर्माताओं में से एक बोनी कपूर भी उत्साहित दिखे। बोनी कपूर ने ट्रेलर लॉन्च के दौरान मजाक में फिल्म के निर्देशक अमित शर्मा को अपना असली बेटा कहा है। वह अमित की जमकर तारीफ करते हुए नजर आए।
Trending Videos
2 of 5
'मैदान' ट्रेलर लॉन्च
- फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
बोनी कपूर ने ट्रेलर लॉन्च के दौरान मजाक करते हुए अमित शर्मा को असली और अर्जुन कपूर को गोद लिया हुआ बेटा बताया। उन्होंने कहा, 'मैं काफी समय से जानता हूं कि अमित मेरा असली बेटा है और अर्जुन शायद गोद लिया हुआ बेटा है। ये 'तेवर' से चल रहा है। कभी-कभी कुछ चीजें गलत होती हैं। मैं अपनी क्षमता के अनुसार काम कर सकता हूं। अब तक तो ये खुश लगता है। कम से कम ऊपरी तौर पर वह अभी खुश दिख रहे हैं।'
अजय देवगन स्टारर फुटबॉल कोच सैयद अब्दुल रहीम पर आधारित है। इनके नेतृत्व में भारतीय फुटबॉल टीम ने 1951 और 1962 में एशियाई खेल जीते थे। 'मैदान' में अजय देवगन के अलावा प्रियामणि और गजराज राव जैसे सितारे भी मुख्य भूमिका में हैं। अमित शर्मा के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म की रिलीज को कई दफा टाला जा चुका है। आखिरकार अब यह फिल्म रिलीज हो रही है।
4 of 5
मैदान
- फोटो : इंस्टाग्राम
बोनी कपूर और जी स्टूडियोज के जरिए निर्मित 'मैदान' में अजय देवगन एक कुशल भारतीय कोच सैयद अब्दुल रहीम की भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म 'मैदान' भी ईद के अवसर पर रिलीज हो रही है। इसी अवसर पर अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'बड़े मियां और छोटे मियां' भी रिलीज हो रही है।
विज्ञापन
5 of 5
शैतान
- फोटो : सोशल मीडिया
अजय देवगन के वर्कफ्रंट की बात करें तो इन दिनों वह अपनी आगामी फिल्म 'शैतान' के प्रमोशन में बिजी चल रहे हैं। शैतानी शक्तियों पर आधारित यह फिल्म आज, शुक्रवार 8 मार्च 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस हॉरर थ्रिलर फिल्म 'शैतान' में अजय के साथ आर माधवन और ज्योतिका नजर आएंगे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।