सब्सक्राइब करें

Bollywood celebs : कौन हैं ये बाॅलीवुड हसीनाएं, जिनकी एक्टिंग के दम पर फिल्में हुईं सुपरहिट

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: गरिमा शर्मा Updated Fri, 08 Mar 2024 08:50 AM IST
सार

अगर फिल्म में हीरोइन का रोल दमदार हो, तो इसका कमाल दिखना तय है। आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर उन हीरोइनों की बात करेंगे, जिन्होंने अपने शानदार अभिनय से फिल्म को हिट और सुपरहिट की श्रेणी तक पहुंचाया।

विज्ञापन
from kangana ranaut to alia bhatt these bollywood actresses have made their movies successful
alia bhatt, kangana ranaut - फोटो : instagram
महिलाओं ने बाॅलीवुड में अपनी काबिलियत को बखूबी दिखाया है। बाॅलीवुड की कई ऐसी हीरोइनें हैं, जिन्होंने फिल्म बिना किसी हीरो के अपने बूते हिट करवाई है। कहने का मतलब साफ है कि अगर ऐसा समझा जाए कि सिर्फ हीरो के दम पर ही फिल्में चलती हैं, तो ऐसा नहीं है। अगर फिल्म में हीरोइन का रोल दमदार हो, तो इसका कमाल दिखना तय है। आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर उन हीरोइनों की बात करेंगे, जिन्होंने अपने शानदार अभिनय से फिल्म को हिट और सुपरहिट की श्रेणी तक पहुंचाया।
Trending Videos

alia bhatt

from kangana ranaut to alia bhatt these bollywood actresses have made their movies successful
alia bhatt - फोटो : instagram
आलिया भट्ट की बात करें, तो उनकी फिल्में ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ और ‘राजी’ ऐसी फिल्में हैं, जिन्होंने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया। दोनों ही फिल्मों में आलिया का लीड रोल था। आलिया का अभिनय ही था कि ये दोनों फिल्में दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब हुईं। ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ के लिए तो आलिया को नेशनल अवाॅर्ड से भी सम्मानित किया गया। ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ ने 200 करोड रुपये से ज्यादा का कलेक्शन किया। कम बजट में बनी ‘राजी’ ने भी 100 करोड़ से ज्यादा कमाए।
विज्ञापन
विज्ञापन

sonam kapoor

from kangana ranaut to alia bhatt these bollywood actresses have made their movies successful
sonam kapoor - फोटो : instagram
जब महिलाओं पर आधारित फिल्मों की बात करें, तो ऐसे में सोनम कपूर का और उनकी फिल्म 'नीरजा' का जिक्र जरूरी हो जाता है। सोनम कपूर ने इस फिल्म में अशोक चक्र से सम्मानित नीरजा भनोट का रोल निभाया था। फिल्म में दिखाया गया कि किस तरह एयर होस्टेस ने अपनी जान की बाजी लगाकर विमान में मौजूद यात्रियों को बचाया था। सोनम ने अपनी एक्टिंग से फिल्म में जान डाली दी थी।

kangana ranaut

from kangana ranaut to alia bhatt these bollywood actresses have made their movies successful
kangana ranaut - फोटो : instagram
विकास बहल के डायरेक्शन में बनाई गई कंगना रणौत की फिल्म 'कवीन' का जादू ऐसा चला कि फिल्म ने खूब तारीफ पाई। कंगना का शानदार अभिनय फिल्म को कामयाब बनाने के पीछे की एक बड़ वजह रहा। इस बेहतरीन फिल्म के बाद तो कंगना को फैंस ने बाॅलीवुड क्वीन नाम ही दे दिया। रानी मेहरा के किरदार ने दर्शकों के दिलों पर एक अमिट छाप छोड़ी है।
विज्ञापन
from kangana ranaut to alia bhatt these bollywood actresses have made their movies successful
rani mukherjee - फोटो : instagram
फिल्म ‘मर्दानी’ में रानी मुखर्जी के एक्शन सीन्स का ऐसा जलवा दिखा कि फैंस को भा गया। सीन्स के साथ उनका एक-एक डायलाॅग ऐसा था जिसे एक बार सुनो, तो लंबे समय तक आपके कानों में गूंज रहेगी। एक डायलाॅग आपको भी याद दिलवा दें-‘जिस दुनिया में मां बहने रिश्ते नहीं गाली हैं, उस दुनिया से मर्यादा के रिश्ते सारे तोडूंगी।’ रानी का कमाल ही था कि फिल्म को हिट करवाने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed