अजय देवगन की फिल्म ‘रेड 2’ की कमाई में कोई कमी नहीं है, 12वें दिन भी इस फिल्म ने करोड़ों में कलेक्शन किया है। वहीं अक्षय कुमार की फिल्म ‘केसरी 2’ और दो साउथ इंडियन फिल्में ‘हिट 3’ और ‘रेट्रो’ का कलेक्शन कैसा है? क्या ये फिल्में भी ‘रेड 2’ की तरह 100 करोड़ क्लब में शामिल हो सकीं? जानिए, इन सभी फिल्मों का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन।
Box Office Collection: ‘रेड 2’ का जलवा बॉक्स ऑफिस पर बरकरार, जानिए ‘केसरी 2’ और बाकी फिल्मों का कलेक्शन
Box Office Report: इस वक्त सिनेमाघरों में अजय देवगन की फिल्म ‘रेड 2’, अक्षय कुमार की फिल्म ‘केसरी 2’ और दो साउथ इंडियन फिल्में ‘हिट 3’ और ‘रेट्रो’ लगी हैं। जानिए, अब तक इन सभी फिल्मों का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन क्या रहा?



‘रेड 2’ ने की कितनी कमाई
अब तक प्राप्त आंकड़ों के अनुसार सोमवार को ‘रेड 2’ ने 5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। वहीं इस फिल्म की कुल कमाई 125.75 करोड़ रुपये हुई। रविवार को ही यह फिल्म 11 करोड़ रुपये का कलेक्शन करने में कामयाब रही थी। जिस रफ्तार से अजय देवगन की फिल्म कमाई कर रही है, उससे लगता है कि ये जल्द ही 150 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लेगी। फिल्म ‘रेड 2’ को थिएटर में अभी 12 दिन हो चुके हैं।

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में अजय देवगन की फिल्म ‘रेड 2’ का बजट 40 से 50 करोड़ रुपये के बीच बताया जा रहा है। यह फिल्म अब तक 125.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर चुकी है। अपने बजट से अधिक कमाई करने में यह फिल्म सफल रही है। आने वाले दिनों में भी इस फिल्म का कलेक्शन बरकरार रह सकता है क्योंकि इसके सामने कोई दूसरी फिल्म मुकाबले में नहीं है।

अक्षय कुमार की फिल्म ‘केसरी 2’ को इस समय सिनेमाघरों में लगे हुए 25 दिन हो चुके हैं। सोमवार को इस फिल्म ने लगभग 70 लाख रुपये कमाए हैं। वहीं इस फिल्म का कुल कलेक्शन 87.50 कराेड़ रुपये है। इतने दिन बाद भी अक्षय कुमार की फिल्म 100 करोड़ क्लब में शामिल नहीं हो सकी है।

दक्षिण भारतीय फिल्म ‘हिट और रेट्रो’ भी थिएटर में इस समय मौजूद हैं। इन फिल्मों को सिनेमाघरों में लगे हुए 12 दिन हो चुके हैं। एक्टर नानी की फिल्म ‘हिट 3’ ने सोमवार को 8 लाख रुपये का कलेक्शन किया है और इसका कुल कलेक्शन 72.48 करोड़ रुपये हुआ है। वहीं एक्टर सूर्या की फिल्म ‘रेट्रो’ ने सोमवार को 61 लाख रुपये का कलेक्शन किया। इसका कुल कलेक्शन अब तक 58.01 करोड़ रुपये हुआ है।