{"_id":"632022b1b1286d2842739452","slug":"brahmastra-is-not-available-in-rs-75-on-sep-16-multiplex-association-postpones-national-cinema-day-to-sep-23","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Brahmastra: अब नहीं मिलेगा 75 रुपये में ‘ब्रह्मास्त्र’ देखने का मौका, फिल्म के बढ़ते क्रेज के चलते बदली गई डेट","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Brahmastra: अब नहीं मिलेगा 75 रुपये में ‘ब्रह्मास्त्र’ देखने का मौका, फिल्म के बढ़ते क्रेज के चलते बदली गई डेट
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: मेघा चौधरी
Updated Tue, 13 Sep 2022 11:59 AM IST
विज्ञापन
1 of 4
ब्रह्मास्त्र
- फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
Link Copied
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' सिनेमाघरों में बढ़िया प्रदर्शन कर रही है। अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी इस फिल्म की रिलीज से पहले खबरें आई थीं कि इसे 16 सितंबर को महज 75 रुपये में देखा जा सकता है। मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने राष्ट्रीय सिनेमा दिवस के मौके पर सभी फिल्मों के टिकट एक दिन के लिए 75 रुपये करने का एलान किया था। लेकिन अब फिल्म को मिली सफलता के बाद इसमें बदलाव कर दिया गया है।
Trending Videos
2 of 4
ब्रह्मास्त्र फिल्म
- फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
दरअसल, मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने राष्ट्रीय सिनेमा दिवस मनाने के लिए तारीख में बदलाव करने की घोषणा की है। अब यह दिवस 16 सितंबर को नहीं मनाया जाएगा। एसोसिएशन ने एक बयान में कहा, 'मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एमएआई) और देश के सिनेमाज, राष्ट्रीय सिनेमा दिवस के मौके पर 75 रुपये में फिल्म देखने वाले सिनेप्रेमियों का स्वागत करते हैं। पहले राष्ट्रीय सिनेमा दिवस 16 सितंबर को आयोजित होना था, लेकिन अब इसमें बदलाव किया गया है।'
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 4
ब्रह्मास्त्र
- फोटो : सोशल मीडिया
इसके आगे बयान में कहा गया, 'विभिन्न स्टेक होल्डर के अनुरोध पर और लोगों की भागीदारी को बढ़ाने के लिए अब इसे 16 की बजाए 23 सितंबर को आयोजित किया जाएगा।' इस दिवस को मनाने के लिए पीवीआर, आईनॉक्स, सिनेपोलिस, कार्निवल, मीरा, सिटीप्राइड, एशियन, मुक्ता ए2, मूवी टाइम, वेव, एम2के और डिलाइट सहित 4000 से अधिक थिएटर हिस्सा ले रहे हैं।
4 of 4
ब्रह्मास्त्र
- फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
बता दें कि राष्ट्रीय सिनेमा दिवस के मौके पर 'ब्रह्मस्त्र' ही नहीं उस दिन सिनेमाघरों में सभी फिल्मों को 75 रुपये में देखने का मौका मिलेगा। इस दिवस को कोरोना महामारी के बाद पूरी तरह से सिनेमाघर खुलने की खुशी में मनाया जा रहा है। इसे उन सिनेप्रेमियों के लिए मौके की तरह भी देखा जा रहा है, जिन्होंने अभी तक थिएटर में वापसी नहीं की है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।