Filmy Wrap: गॉडफादर का ट्रेलर रिलीज और केआरके RSS में जाने के लिए तैयार, पढ़ें मनोरंजन जगत की 10 बड़ी खबरें
कमाल राशिद खान उर्फ केआरके अक्सर अपने बयानों की वजह से सुर्खियों में आ जाते हैं। हाल ही में जेल से जमानत पर बाहर आए केआरके अपने ताजा ट्वीट की वजह से चर्चा के केंद्र में आ गए हैं। दरअसल, गुरुवार को उन्होंने अपने भविष्य की प्लानिंग के बारे में लोगों को ट्वीट के जरिए बताया जिसकी वजह से हर तरफ उनकी ही बात हो रही है।
KRK: आरएसएस में जाने के लिए पूरी तरह से तैयार केआरके, ट्वीट कर दी जानकारी
यह साल शुरुआत से ही हिंदी सिनेमा के लिए कुछ खास नहीं रहा है। बॉक्स ऑफिस पर साउथ की फिल्मों के बढ़ते वर्चस्व का नुकसान काफी हद तक बॉलीवुड फिल्मों के झेलना पड़ा। इस साल रिलीज हुई कई बड़े सुपरस्टार्स की फिल्में बुरी तरह फ्लॉप साबित हुईं। बॉलीवुड के इन्हीं कलाकारों में से एक अभिनेता आयुष्मान खुराना की फिल्में भी इस साल बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास नहीं कर पाई। इसी बीच लीग से हटकर फिल्में करने के लिए मशहूर अभिनेता से जुड़ा एक बड़ा अपडेट सामने आया है।
Ayushmann Khurrana: लगातार फ्लॉप फिल्मों के बाद आयुष्मान खुराना ने घटाई फीस! साइनिंग अमाउंट में की इतनी कटौती
पूरे देश में इन दिनों दशहरे की तैयारियां जोरों पर हैं। शारदीय नवरात्रि चल रहे हैं और इसके बाद दशहरा आने वाला है। भगवान राम के 14 साल के वनवास के बारे में तो आप जानते ही होंगे, लेकिन क्या आप जानते हैं भगवान राम की एक बड़ी बहन थी? कैकेयी ने भगवान राम को 14 साल के वनवास के लिए ही क्यों कहा? रामायण के इर्द-गिर्द घूमने वाली ऐसी कई कहानियां हैं, जिन्हें कम ही लोग जानते हैं। इन्हीं कहानियों को बताने के लिए शिवा ट्रायलॉजी और रामचंद्र सीरीज जैसी बेस्टसेलर बुक्स के लेखक अमीश त्रिपाठी दशहरे के मैके पर डिस्कवरी चैनल पर अपनी एक नई सीरीज ‘लीजेंड ऑफ द रामायण विद अमीश’ लेकर आ रहे हैं।
Legends Of The Ramayana With Amish: रामायण के रहस्यों से पर्दे उठाएंगे अमीश, डिस्कवरी पर इस दिन होगा प्रीमियर
Deepika-Ranveer: शादी के चार साल बाद रणवीर-दीपिका के रिश्ते में आई दरार? अभिनेता ने बताया अपने रिश्ते का सच