सब्सक्राइब करें

कोरोनावायरस के साथ ही दिल्ली हिंसा पर उर्मिला का ट्वीट, कहा- 'इसे कब मिटाया जा सकता है?'

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: anand anand Updated Tue, 03 Mar 2020 04:47 PM IST
विज्ञापन
Coronavirus in India Matondkar relate Coronavirus with Delhi Violence 2020
Urmila Matondkar - फोटो : social media

चीन के वुहान शहर से शुरू हुआ कोरोनावायरस धीरे-धीरे पूरी दुनिया को अपनी चपेट में लेता जा रहा है। बीते कुछ दिनों में भारत के अंदर भी कोरोनावायरस के कई मामले सामने आ चुके हैं। इस वायरस को लेकर दुनियाभर के राजनेता काफी चिंतित दिखाई दे रहे हैं। वहीं कोरोनावायरस को लेकर फिल्मी सितारे भी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। इस बीच बॉलीवुड अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर ने कोरोनावायरस और देश के माहौल को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। 

Trending Videos
Coronavirus in India Matondkar relate Coronavirus with Delhi Violence 2020
उर्मिला मातोंडकर (फाइल फोटो) - फोटो : Instagram

उर्मिला मातोंडकर ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर लिखा, "कितना घातक और डरावना है कोरोनावायरस, जो कि एक सच में खतरे और चिंता की बात है, लेकिन नफरत, घृणा और कट्टरता के वायरस का क्या, जो हमें पहले से ही मार रहा है। इसे कब मिटाया जा सकता है? दिल्ली हिंसा 2020, कृप्या इस पर भी काम करें।" उर्मिला मातोंडकर के इस ट्वीट पर कई सोशल मीडिया यूजर्स और उनके फैंस अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। 
 

विज्ञापन
विज्ञापन
Coronavirus in India Matondkar relate Coronavirus with Delhi Violence 2020
उर्मिला मातोड़कर - फोटो : file photo

गौरतलब है कि कोरोनावायरस का कहर दुनिया के 70 देशों समेत भारत में भी अपना पांव पसार रहा है। सोमवार को दिल्ली, तेलंगाना और जयपुर में इस वायरस से संक्रमित तीन नए मरीजों की पुष्टि के बाद मंगलवार को आगरा में कोरोना से संक्रमित एक ही परिवार के छह लोगों की पुष्टि होने से हड़कंप मच गया है। वायरस के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा कि लोगों से कहा घबराने की जरूरत नहीं है।

Coronavirus in India Matondkar relate Coronavirus with Delhi Violence 2020
पीएम मोदी - फोटो : अमर उजाला

कई मंत्रालय और राज्य मिलकर काम कर रहे हैं। हमने इसकी तैयारियों को लेकर व्यापक समीक्षा की है। पीएम मोदी ने ट्वीट किया, 'हमनेCOVID-19 नोवेल कोरोनवायरस पर तैयारियों के संबंध में व्यापक समीक्षा की है। अलग-अलग मंत्रालय और राज्य मिलकर काम कर रहे हैं, जो भारत में आने वाले लोगों की स्क्रीनिंग से लेकर शीघ्र चिकित्सा सुविधा मुहैया करा रहे हैं। घबराने की जरूरत नहीं है। हमें एक साथ काम करने की जरूरत है, आत्म-सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए छोटे और महत्वपूर्ण उपायों पर जोर दें।

विज्ञापन
Coronavirus in India Matondkar relate Coronavirus with Delhi Violence 2020
अरविंद केजरीवाल - फोटो : ANI

वहीं, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोरोनावायरस से निपटने की तैयारियों पर स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन और सरकारी अधिकारियों की तत्काल बैठक बुलाई है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए सरकार की तैयारियों को लेकर मंगलवार अपराह्न तीन बजे स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन और अन्य शीर्ष अधिकारियों की आपात बैठक बुलाई है। अधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस के एक मामले की सोमवार को पुष्टि होने के बाद यह बैठक बुलाई गई है।

पढ़ें: 'सूर्यवंशी' से पहले भी पर्दे पर दिखा है वर्दी का दमदार अंदाज, लिस्ट में अमिताभ से आमिर तक शामिल

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed