चीन के वुहान शहर से शुरू हुआ कोरोनावायरस धीरे-धीरे पूरी दुनिया को अपनी चपेट में लेता जा रहा है। बीते कुछ दिनों में भारत के अंदर भी कोरोनावायरस के कई मामले सामने आ चुके हैं। इस वायरस को लेकर दुनियाभर के राजनेता काफी चिंतित दिखाई दे रहे हैं। वहीं कोरोनावायरस को लेकर फिल्मी सितारे भी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। इस बीच बॉलीवुड अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर ने कोरोनावायरस और देश के माहौल को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
कोरोनावायरस के साथ ही दिल्ली हिंसा पर उर्मिला का ट्वीट, कहा- 'इसे कब मिटाया जा सकता है?'
उर्मिला मातोंडकर ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर लिखा, "कितना घातक और डरावना है कोरोनावायरस, जो कि एक सच में खतरे और चिंता की बात है, लेकिन नफरत, घृणा और कट्टरता के वायरस का क्या, जो हमें पहले से ही मार रहा है। इसे कब मिटाया जा सकता है? दिल्ली हिंसा 2020, कृप्या इस पर भी काम करें।" उर्मिला मातोंडकर के इस ट्वीट पर कई सोशल मीडिया यूजर्स और उनके फैंस अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
How deadly n scary is #coronavirusindia is a genuine threat n concern but what about the bigger virus of hatred n bigotry that’s decaying n killing us already..when can that be eradicated ?? #DelhiRiot2020 Let’s please work on that 🙏🏼🇮🇳 #TuesdayMotivation
गौरतलब है कि कोरोनावायरस का कहर दुनिया के 70 देशों समेत भारत में भी अपना पांव पसार रहा है। सोमवार को दिल्ली, तेलंगाना और जयपुर में इस वायरस से संक्रमित तीन नए मरीजों की पुष्टि के बाद मंगलवार को आगरा में कोरोना से संक्रमित एक ही परिवार के छह लोगों की पुष्टि होने से हड़कंप मच गया है। वायरस के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा कि लोगों से कहा घबराने की जरूरत नहीं है।
कई मंत्रालय और राज्य मिलकर काम कर रहे हैं। हमने इसकी तैयारियों को लेकर व्यापक समीक्षा की है। पीएम मोदी ने ट्वीट किया, 'हमनेCOVID-19 नोवेल कोरोनवायरस पर तैयारियों के संबंध में व्यापक समीक्षा की है। अलग-अलग मंत्रालय और राज्य मिलकर काम कर रहे हैं, जो भारत में आने वाले लोगों की स्क्रीनिंग से लेकर शीघ्र चिकित्सा सुविधा मुहैया करा रहे हैं। घबराने की जरूरत नहीं है। हमें एक साथ काम करने की जरूरत है, आत्म-सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए छोटे और महत्वपूर्ण उपायों पर जोर दें।
वहीं, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोरोनावायरस से निपटने की तैयारियों पर स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन और सरकारी अधिकारियों की तत्काल बैठक बुलाई है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए सरकार की तैयारियों को लेकर मंगलवार अपराह्न तीन बजे स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन और अन्य शीर्ष अधिकारियों की आपात बैठक बुलाई है। अधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस के एक मामले की सोमवार को पुष्टि होने के बाद यह बैठक बुलाई गई है।
पढ़ें: 'सूर्यवंशी' से पहले भी पर्दे पर दिखा है वर्दी का दमदार अंदाज, लिस्ट में अमिताभ से आमिर तक शामिल