{"_id":"658a4b3e4cee4f1894064007","slug":"daler-mehndi-talks-about-his-struggle-and-career-journey-says-dara-singh-stopped-me-to-come-back-india-2023-12-26","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Daler Mehndi Dara Singh: दारा सिंह की बात मानते तो टैक्सी चला रहे होते दलेर, सुनाया रुला देने वाला किस्सा","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Daler Mehndi Dara Singh: दारा सिंह की बात मानते तो टैक्सी चला रहे होते दलेर, सुनाया रुला देने वाला किस्सा
अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
Published by: ज्योति राघव
Updated Tue, 26 Dec 2023 09:17 AM IST
पंजाबी पॉप सिंगर दलेर मेहंदी ने अपने गानों से संगीत प्रिय लोगों में अपनी खास पहचान बनाई है। ऐसा शायद ही कोई पंजाबी संगीतप्रेमी हो जो दलेर मेहंदी के गानों पर थिरका ना हो। दलेर मेहंदी तुनक तुनक तुन, बोलो ता रा रा और हो जायेगी बल्ले बल्ले जैसी धुनों के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने संघर्ष से और लगन से अपना नाम कमाया है। हाल ही में हुए इंटरव्यू में उन्होंने अपने संघर्ष के दिनों को साझा करते ये कहकर सबको चौंका दिया कि एक समय उन्हें भारत वापस आने के लिए मना किया गया था।
Trending Videos
2 of 5
दलेर मेहंदी
- फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
दलेर मेहंदी किसी जमाने में विदेश में टैक्सी चलाया करते थे। गाने के लिए अपनी ललक और दुनिया में नाम बनाने का सपना लेकर दलेर मेहंदी भारत आना चाहते थे। उन्होंने कहा, "मैं अमेरिका में अपने भाइयों के साथ वर्क वीजा पर रहता था। हम कुछ समय बाद एक लिकर शॉप या पेट्रोल पंप खरीदना चाहते थे। लेकिन मुझे कुछ और करना था। मैं अपना नाम बनाना चाहता था। ग्रीन कार्ड मिलने के एक महीना पहले ही मैंने भारत वापसी के लिए टिकट बुक करा ली।"
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 5
दलेर मेहंदी-ऋतिक रोशन
- फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
दलेर मेहंदी ने किस्सा साझा करते हुए कहा, "मैं एक बार इवेंट पर परफॉर्म कर रहा था। वहां दारा सिंह और कबीर बेदी भी पहुंचे। मेरा गाना खत्म होने पर सबने मेरी बहुत प्रशंसा की, लेकिन दारा सिंह जी मुझसे मिलने आए और मैंने उन्हे भारत वापसी की बात बताई। तब भारत में सिख दंगे हुए थे। दारा सिंह ने मुझे भारत आने से मना किया।” उन्होंने कहा था,"तुम्हें अगर अपना करियर बनाना है वो तुम यहां भी कर सकते हो। इसके लिए तुम्हे भारत जाने की जरूरत नहीं है।"
Dua Lipa: भारत में छुट्टियां मनाने आईं इंटरनेशनल सिंगर दुआ लीपा, तस्वीरों में राजस्थान में मस्ती करती आईं नजर
4 of 5
दलेर मेहंदी स्टेज पर प्रस्तुति देते हुए
- फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।