{"_id":"6526142d015643b4ee0abbbc","slug":"dhak-dhak-producer-taapsee-pannu-distanced-herself-from-promotion-she-is-upset-with-marketing-startegy-2023-10-11","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Dhak Dhak: धक-धक की रिलीज से पहले ही तापसी का सह-निर्माता संग हुआ मनमुटाव, प्रमोशन न करने का कारण आया सामने","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Dhak Dhak: धक-धक की रिलीज से पहले ही तापसी का सह-निर्माता संग हुआ मनमुटाव, प्रमोशन न करने का कारण आया सामने
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: रुपाली रामा जायसवाल
Updated Wed, 11 Oct 2023 08:49 AM IST
सार
'धक-धक' फिल्म 13 अक्तूबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। वहीं, अब इसकी निर्माता तापसी पन्नू ने इसका प्रमोशन न किए जाने का बड़ा कारण बताया है।
तापसी पन्नू अभिनय के साथ-साथ बतौर निर्माता भी खुद को स्थापित करने की कोशिशों में जुटी हुई हैं। फिल्म 'ब्लर 'के साथ बतौर निर्माता करियर की शुरुआत करने वालीं तापसी इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'धक धक' को लेकर सुर्खियों में हैं। जहां, तापसी की फिल्म 'ब्लर' ओटीटी पर रिलीज हुई थी। तो वहीं, 'धक धक' सिनेमाघरों में दस्तक देगी। दो दिन बाद मूवी अपनी रिलीज के लिए तैयार है। हालांकि, तापसी ने मूवी का कोई प्रमोशन नहीं किया है। वहीं, इसका प्रमोशन न करने का कारण पूछे जाने पर अभिनेत्री ने बड़ा बयान दिया है।
Trending Videos
2 of 5
धक धक फिल्म
- फोटो : सोशल मीडिया
रत्ना पाठक शाह, फातिमा सना शेख, दीया मिर्जा और संजना सांघी अभिनीत फिल्म 'धक धक' चार महिलाओं की कहानी है, जो आत्म-खोज की यात्रा पर बाइक लेकर निकलती हैं। ये चारों महिलाएं समाज की बंदिशों को तोड़कर बाइक चलाने का शौक रखती हैं। अलग उम्र और वर्ग से ताल्लुक रखने वाली इन महिलाओं का बाइक प्रेम इन्हें साथ लाता है। मूवी 13 अक्तूबर को सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है। हालांकि, इसकी निर्माता तापसी पन्नू ने इसका प्रमोशन न करने का फैसला किया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 5
धक धक फिल्म
- फोटो : सोशल मीडिया
रिपोर्ट के अनुसार, तापसी पन्नू मार्केटिंग रणनीति और सह-निर्माता वायाकॉम18 स्टूडियो द्वारा चुनी गई जल्दबाजी में रिलीज से काफी नाखुश हैं। इसमें यह तथ्य भी शामिल है कि फिल्म का ट्रेलर रिलीज से सिर्फ चार दिन पहले सोमवार को लॉन्च किया गया था। उन्होंने पिछले एक वर्ष से डाले गए सभी 'धक-धक' प्रमोशनल पोस्ट भी हटा दिए हैं, और खुद को फिल्म से अलग कर लिया है।'
तापसी पन्नू से हाल ही में इन खबरों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'मैं अभी कुछ नहीं कह सकती। मैं बस फिल्म का इंतजार कर रही हूं, और दर्शकों को हमारी कड़ी मेहनत और प्यार देखने का इंतजार है। मैं कोई टॉक्सिसिटी नहीं चाहती।' एक मीडिया रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि अभिनेत्री और निर्माताओं के बीच संघर्ष सिर्फ स्टूडियो द्वारा फिल्म का प्रचार नहीं करने तक सीमित नहीं था। एक सूत्र ने पोर्टल को बताया, 'तापसी ने खुद को फिल्म के प्रमोशन से दूर कर लिया क्योंकि वह नहीं चाहती थीं कि किसी स्टूडियो द्वारा सिर्फ इसलिए रोड रोल किया जाए क्योंकि उन्होंने डिजिटल राइट्स बेचकर अपना निवेश वापस पा लिया है।'
फिल्म 'धक धक' की बात करें तो इसका निर्देशन नवोदित निर्देशक तरुण डुडेजा ने किया है। वहीं फिल्म की कहानी पारिजात जोशी के जरिए लिखी गई है। वहीं बात करें तापसी पन्नू की आने वाली फिल्मों के बारे में तो वह 'डंकी' में शाहरुख खान के साथ नजर आएंगी। तापसी के पास आनंद एल राय की 'फिर आई हसीन दिलरुबा' भी है, जिसमें उन्हें हर्षवर्धन राणे और विक्रांत मैसी के साथ स्क्रीन साझा करते देखा जाएगा।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।