सब्सक्राइब करें

Dhak Dhak: धक-धक की रिलीज से पहले ही तापसी का सह-निर्माता संग हुआ मनमुटाव, प्रमोशन न करने का कारण आया सामने

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: रुपाली रामा जायसवाल Updated Wed, 11 Oct 2023 08:49 AM IST
सार

'धक-धक' फिल्म 13 अक्तूबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। वहीं, अब इसकी निर्माता तापसी पन्नू ने इसका प्रमोशन न किए जाने का बड़ा कारण बताया है।  

विज्ञापन
Dhak Dhak Producer Taapsee Pannu distanced herself from promotion she is upset with marketing startegy
तापसी पन्नू-धक धक - फोटो : सोशल मीडिया

तापसी पन्नू अभिनय के साथ-साथ बतौर निर्माता भी खुद को स्थापित करने की कोशिशों में जुटी हुई हैं। फिल्म 'ब्लर 'के साथ बतौर निर्माता करियर की शुरुआत करने वालीं तापसी इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'धक धक' को लेकर सुर्खियों में हैं। जहां, तापसी की फिल्म 'ब्लर' ओटीटी पर रिलीज हुई थी। तो वहीं, 'धक धक' सिनेमाघरों में दस्तक देगी। दो दिन बाद मूवी अपनी रिलीज के लिए तैयार है। हालांकि, तापसी ने मूवी का कोई प्रमोशन नहीं किया है। वहीं, इसका प्रमोशन न करने का कारण पूछे जाने पर अभिनेत्री ने बड़ा बयान दिया है। 

Trending Videos
Dhak Dhak Producer Taapsee Pannu distanced herself from promotion she is upset with marketing startegy
धक धक फिल्म - फोटो : सोशल मीडिया

रत्ना पाठक शाह, फातिमा सना शेख, दीया मिर्जा और संजना सांघी अभिनीत फिल्म 'धक धक' चार महिलाओं की कहानी है, जो आत्म-खोज की यात्रा पर बाइक लेकर निकलती हैं। ये चारों महिलाएं समाज की बंदिशों को तोड़कर बाइक चलाने का शौक रखती हैं। अलग उम्र और वर्ग से ताल्लुक रखने वाली इन महिलाओं का बाइक प्रेम इन्हें साथ लाता है। मूवी 13 अक्तूबर को सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है। हालांकि, इसकी निर्माता तापसी पन्नू ने इसका प्रमोशन न करने का फैसला किया है। 

विज्ञापन
विज्ञापन
Dhak Dhak Producer Taapsee Pannu distanced herself from promotion she is upset with marketing startegy
धक धक फिल्म - फोटो : सोशल मीडिया

रिपोर्ट के अनुसार, तापसी पन्नू मार्केटिंग रणनीति और सह-निर्माता वायाकॉम18 स्टूडियो द्वारा चुनी गई जल्दबाजी में रिलीज से काफी नाखुश हैं। इसमें यह तथ्य भी शामिल है कि फिल्म का ट्रेलर रिलीज से सिर्फ चार दिन पहले सोमवार को लॉन्च किया गया था। उन्होंने पिछले एक वर्ष से डाले गए सभी 'धक-धक' प्रमोशनल पोस्ट भी हटा दिए हैं, और खुद को फिल्म से अलग कर लिया है।'

Amitabh Bachchan: साल में दो बार अपना जन्मदिन मनाते हैं शहंशाह, जानिए अमिताभ बच्चन के जीवन से जुड़ा यह किस्सा

Dhak Dhak Producer Taapsee Pannu distanced herself from promotion she is upset with marketing startegy
धक धक फिल्म - फोटो : सोशल मीडिया

तापसी पन्नू से हाल ही में इन खबरों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'मैं अभी कुछ नहीं कह सकती। मैं बस फिल्म का इंतजार कर रही हूं, और दर्शकों को हमारी कड़ी मेहनत और प्यार देखने का इंतजार है। मैं कोई टॉक्सिसिटी नहीं चाहती।' एक मीडिया रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि अभिनेत्री और निर्माताओं के बीच संघर्ष सिर्फ स्टूडियो द्वारा फिल्म का प्रचार नहीं करने तक सीमित नहीं था। एक सूत्र ने पोर्टल को बताया, 'तापसी ने खुद को फिल्म के प्रमोशन से दूर कर लिया क्योंकि वह नहीं चाहती थीं कि किसी स्टूडियो द्वारा सिर्फ इसलिए रोड रोल किया जाए क्योंकि उन्होंने डिजिटल राइट्स बेचकर अपना निवेश वापस पा लिया है।'

 

Aamir Khan: इस फिल्म से वापसी करने जा रहे आमिर खान, अपने किरदार को लेकर किया यह बड़ा खुलासा

विज्ञापन
Dhak Dhak Producer Taapsee Pannu distanced herself from promotion she is upset with marketing startegy
तापसी पन्नू - फोटो : अमर उजाला, मुंबई

फिल्म 'धक धक' की बात करें तो इसका निर्देशन नवोदित निर्देशक तरुण डुडेजा ने किया है। वहीं फिल्म की कहानी पारिजात जोशी के जरिए लिखी गई है। वहीं बात करें तापसी पन्नू की आने वाली फिल्मों के बारे में तो वह 'डंकी' में शाहरुख खान के साथ नजर आएंगी। तापसी के पास आनंद एल राय की 'फिर आई हसीन दिलरुबा' भी है, जिसमें उन्हें हर्षवर्धन राणे और विक्रांत मैसी के साथ स्क्रीन साझा करते देखा जाएगा। 

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed