अजय देवगन, तब्बू और अक्षय खन्ना जैसे सितारों से सजी फिल्म 'दृश्यम 2' की रिलीज को आज तीन दिन पूरे हो गए हैं। शानदार ओपनिंग लेने वाली इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त बोलबाला है। 'दृश्यम 2' वर्ष 2015 में आई अजय देवगन की फिल्म 'दृश्यम' की अगली कड़ी है। 18 नवंबर 2022 को रिलीज हुई यह फिल्म दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में सफल हो रही है। पहले दो दिन फिल्म ने कमाल का कलेक्शन किया। अब फिल्म की तीसरे दिन की कमाई का रिपोर्ट कार्ड भी सामने आ गया है, जो दो दिनों से भी बेहतर है।
Drishyam 2 Box Office Collection: बॉक्स ऑफिस पर 'दृश्यम 2' की आंधी, तीसरे दिन का कलेक्शन जानकर रह जाएंगे हैरान
बता दें कि अजय देवगन की 'दृश्यम' और 'दृश्यम 2' मलयालम भाषा में इन्हीं नामों से बनीं फिल्मों का रीमेक हैं। मलयालम भाषी 'दृश्यम' और 'दृश्यम 2' को भी दर्शकों का खूब प्यार मिला। वहीं, हिंदी में आई अजय देवगन की 'दृश्यम' ने भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया था। अब एक्टर की 'दृश्यम 2' ने जब दस्तक दे दी है तो यह हिंदी में रिलीज हुई 'दृश्यम' से भी ज्यादा कमाल का प्रदर्शन करती नजर आ रही है।
Govinda Naam Mera: कॉमेडी-सस्पेंस से भरा है गोविंदा नाम मेरा का ट्रेलर, विक्की के अंदाज पर हो जाएंगे फिदा
रिपोर्ट्स के मुताबिक 'दृश्यम 2' ने रिलीज के पहले दिन 15.38 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। दूसरे दिन और भी बेहतर प्रदर्शन करते हुए फिल्म ने 21.59 करोड़ रुपये की कमाई की। फिल्म का तीसरे दिन का कलेक्शन और भी उम्दा है। शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक तीसरे दिन (पहले इतवार) फिल्म ने 25 करोड़ रुपये जुटाए हैं। इसी के साथ फिल्म का टोटल कलेक्शन 61.97 करोड़ रुपये हो गया है।
दिन
कलेक्शन
पहला
15.38 करोड़ रुपये
दूसरा
21.59 करोड़ रुपये
तीसरा
25 करोड़ रुपये (शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक)
कुल
61.97 करोड़ रुपये
रिपोर्ट्स के मुताबिक अभिषेक पाठक द्वारा निर्देशित यह फिल्म करीब 50 करोड़ रुपये के बजट में बनी है। फिल्म ने तीन ही दिनों में बजट से अधिक की कमाई करने में कामयाबी हासिल कर ली है। यह आंकड़ा विश्लेषकों की उम्मीद से भी अधिक है। बता दें कि सस्पेंस-क्राइम ड्रामा फिल्म 'दृश्यम 2' में अजय देवगन एक बार फिर विजय सालगांवकर का किरदार लेकर दर्शकों के बीच लौटे हैं।
Amitabh Bachchan: अमिताभ बच्चन ने पान मसाला कंपनी को भेजा लीगल नोटिस, यह बड़ी वजह आई सामने