हिंदी सिनेमा के सितारों ने पर्दे पर हर रंग दिखाए हैं। यही वजह है कि फैंस अपने चहेते स्टार की अपकमिंग फिल्मों को लेकर काफी ज्यादा उत्साहित रहते हैं। वहीं, इंडस्ट्री में कुछ एक्टर ऐसे भी हैं, जिन्होंने पर्दे पर उन हसीनाओं संग रोमांस फरमाया जो आगे चलकर उनकी भाभी या साली बन गईं। इस लिस्ट में अनिल कपूर से लेकर सैफ अली खान जैसे सितारे शामिल हैं।
Celebs Romance: एक्टर जिन्होंने पर्दे पर भाभी-साली संग फरमाया रोमांस, लिस्ट में शामिल बड़े-बड़े सितारों का नाम
हिंदी सिनेमा के कई ऐसे एक्टर हैं, जिन्होंने फिल्मों में अपनी ही भाभी और साली संग रोमांस फरमाया है। इस लिस्ट में बड़े-बड़े नाम शुमार हैं।
बॉलीवुड इंडस्ट्री के 'झक्कास किंग' अनिल कपूर 66 की उम्र में भी अपनी स्मार्टनेस और फिटनेस से यंग स्टार्स को टक्कर देते नजर आते हैं। वहीं, अनिल कपूर की फिल्म 'मिस्टर इंडिया' तो आपको याद ही होगी। इस मूवी में एक्टर ने भाभी श्रीदेवी के साथ पर्दे पर रोमांस किया था। इसके अलावा दोनों की जोड़ी 'लाडला' और 'लम्हे' समेत 14 फिल्मों में सुपरहिट रही थी।
हिंदी सिनेमा के 'सिंघम' अजय देवगन का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। एक्टर ने 90 के दशक की हिट डीवा रानी मुखर्जी संग दो फिल्मों में काम किया और दोनों की केमिस्ट्री हिट रही। ये फिल्में ‘एलओसी कार्गिल’ और ‘चोरी चोरी’ थी। रानी मुखर्जी, काजोल की कजिन हैं। मतलब कि रिश्ते में वह अजय देवगन की साली लगती हैं।
Auctioned: प्रियंका चोपड़ा की जूलरी से पहले इन सितारों की चीजें हुईं नीलाम, लिस्ट में टॉवेल तक शामिल
अब बात कर लेते हैं उदय चोपड़ा की। उदय चोपड़ा फिल्म ‘मुझसे दोस्ती करोगे’ में रानी मुखर्जी संग रोमांस फरमाते नजर आए थे। बड़े पर्दे पर दोनों की जोड़ी खूब फबी थी। वहीं, आगे चलकर रानी मुखर्जी ने फिल्म मेकर आदित्य चोपड़ा से शादी कर ली। इस रिश्ते से रानी मुखर्जी अब उदय चोपड़ा की भाभी लगती हैं।
Smriti Irani: स्मृति ईरानी ने साझा किया तारक मेहता शो का मजेदार वीडियो, शादीशुदा लोगों को दी यह सलाह
रणधीर कपूर और नीतू कपूर की जोड़ी बड़े पर्दे पर खूब जंची थी। इन दोनों ने साथ में पांच साल तक फिल्मों में काम किया और इंडस्ट्री को 'कसमें वादे', 'भला मानूस' और 'ढोंगी' जैसी मूवी दी। किसे पता था कि नीतू आगे चलकर ऋषि कपूर से शादी कर लेंगी और रणधीर कपूर उनके जेठ बन जाएंगे।
Sandra Thomas: मलयालम इंडस्ट्री में ड्रग्स को लेकर निर्माता का बड़ा बयान, बोलीं- इस पर लगाम लगाने की जरूरत