कहते हैं पढ़ाई बहुत जरूरी हैं। हालांकि बॉलीवुड इंडस्ट्री पर यह बात एक दम अलग बैठती है। फिल्म इंडस्ट्री में जगह बनाने के लिए आपका कम पढ़ा लिखा होना भी काफी है, लेकिन आपको अभिनय आना जरूरी है। हालांकि बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई सितारें ऐसे हैं, जो काफी ज्यादा पढ़े लिखे हैं। ये वे सितारें है जो अभिनय के साथ साथ पढ़ाई लिखाई में भी नंबर वन हैं। आइये जानते हैं, इनके बारे में।
Bollywood Stars: बॉलीवुड के ये स्टार्स हैं सबसे ज्यादा पढ़े लिखे, अभिनय के साथ-साथ पढ़ाई में भी हैं अव्वल
अमिताभ बच्चन
अमिताभ बच्चन बॉलीवुड के बेहतरीन कलाकारों में से एक हैं। अमिताभ एक लंबे समय से इंडस्ट्री पर राज कर रहे हैं। उनकी पढ़ाई को लेकर बात की जाए तो वह इसमें भी सबसे आगे हैं। दरअसल, उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई शेरवुड कॉलेज नैनीताल से की है। इसके बाद उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के कॉलेज किरोड़ीमल से डिग्री हासिल की है। अमिताभ के पास डॉक्टरेट की चार डिग्रियां हैं।
परिणीति चोपड़ा
परिणीति चोपड़ा खूबसूरती के साथ अभिनय में भी माहिर हैं। एक्ट्रेस इसके साथ पढ़ाई में भी अव्वल रही हैं। उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई कान्वेंट ऑफ जीसस एंड मैरी से की है। इसके बाद वह आगे की पढ़ाई के लिए लंदन चली गई थीं। वहां पर उन्होंने मैनचेस्टर बिजनेस स्कूल से बिजनेस, फाइनेंस और इकोनॉमिक्स में ऑनर्स की डिग्री हासिल की है। वहीं, एक्ट्रेस इन दिनों आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं।
प्रीति जिंटा
प्रीति जिंटा अब फिल्मों से दूर हो चुकी हैं। हालांकि वह अपनी आईपीएल टीम को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं। एक्ट्रेस की पढ़ाई की बात की जाए तो उन्होंने शिमला के बीड्स कॉलेज से पढ़ाई की है। एक्ट्रेस ने वहां से इंग्लिश में ऑनर्स की डिग्री हासिल की है। इसके साथ ही उन्होंने क्रिमिनल साइकोलॉजी में मास्टर्स की डिग्री भी अपने नाम की है।
Bandaa: मनोज बाजपेयी की 'सिर्फ एक बंदा काफी है' का ट्रेलर हुआ रिलीज, जुझारू वकील के किरदार में जंचे अभिनेता
सोहा अली खान
सोहा अली खान ने अपनी शुरुआती पढ़ाई द ब्रिटिश स्कूल से की थी। इसके अलावा उन्होंने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की है और मास्टर्स की डिग्री उन्होंने इंटरनेशनल रिलेशंस में हासिल की थी। मास्टर्स की पढ़ाई उन्होंने लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से की है।
Onir: समलैंगिक बेटे के पिता से मिलने की भावुक कहानी पर ओनिर की अगली फिल्म, इम्तियाज, कबीर और रीमा भी साथ में