{"_id":"5caa2b92bdec2214577e840c","slug":"fake-campaign-against-john-abraham-film-romeo-akbar-walter-on-social-media","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"जॉन की फिल्म 'रोमियो अकबर वॉल्टर' के खिलाफ सोशल मीडिया पर कैंपेन!","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
जॉन की फिल्म 'रोमियो अकबर वॉल्टर' के खिलाफ सोशल मीडिया पर कैंपेन!
मुंबई डेस्क, अमर उजाला
Published by: anand anand
Updated Sun, 07 Apr 2019 10:25 PM IST
विज्ञापन
John Abraham
- फोटो : social media
हिंदी सिनेमा की ताकत रहा सोशल मीडिया नेटवर्क ट्विटर अब इसी के खिलाफ इस्तेमाल हो रहा है। शाहरुख खान की फिल्म जीरो की रिलीज से ठीक पहले तमाम फिल्म समीक्षकों की फोटो लगाकर फर्जी ट्विटर हैंडिल से फिल्म के रिव्यूज करने का मामला हिंदी सिनेमा के लिए पुराना नहीं हुआ है। और, अब इन सुपारी ट्विटराटी के निशाने पर है जॉन अब्राहम की फिल्म रोमियो अकबर वॉल्टर।
Trending Videos
John Abraham
- फोटो : social media
जॉन अब्राहम, जैकी श्रॉफ और मौनी रॉय स्टारर फिल्म रोमियो अकबर वॉल्टर शुक्रवार को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई। ट्विटर पर इस फिल्म के खिलाफ सुनियोजित अभियान छिड़ा शनिवार की आधी रात के करीब। एक के बाद एक तकरीबन 50 से 60 ट्विटर हैंडिल्स से एक जैसे ट्वीट किए गए। हर ट्वीट का मजमून एक ही है, ‘इस जासूसी फिल्म को बचा पाना जॉन अब्राहम के बस की बात नहीं!’
विज्ञापन
विज्ञापन
john abraham
- फोटो : file photo
सोशल मीडिया पर किसी ट्विटर हैशटैग को या किसी खास विषय को ट्रेंड कराने के लिए सोशल मीडिया एजेंसीज अपने नेटवर्क की मदद लेती हैं। ये नेटवर्क देश के अलग अलग शहरों में रहने वालों से फर्जी ट्विटर हैंडल बनाकर काम करता है ताकि यूआरएल चेक हो तो एक ही जगह का ना दिखे।
john abraham
- फोटो : file photo
इस रिपोर्ट के साथ लगे ट्विटर हैंडिल स्क्रीन शॉट्स देखने से समझ आता है कि इन सारे ट्वीट्स का वाक्य किसी एक ही शख्स ने लिखा औऱ फिर इसे अपने नेटवर्क के ट्विटर हैंडिल ऑपरेटर्स को भेज दिया। इसके बाद इन सबने एक साथ एक ही टेक्स्ट ट्विटर पर शेयर किया। इनमें से कुछ ट्वीट्स में खाड़ी देश से संचालित होने वाले एक पोर्टल का लिंक भी दिया हुआ है।
विज्ञापन
John Abraham
- फोटो : social media
ऐसा नहीं कि इन ट्विटर हैंडिल्स से सिर्फ फिल्म रोमियो अकबर वॉल्टर से संबंधित टेक्स्ट ही ट्वीट हुआ है। और भी तमाम हिंदी सिनेमा से जुड़ा कंटेंट इन लोगों ने ट्वीट किया। लेकिन, यहां भी साजिश इसलिए पकड़ आती है क्योंकि परवीन बाबी, इरफान खान और करीना कपूर की फिल्म के अलावा अजय देवगन व आलोक नाथ से जुड़ी बातें भी इन सारे ट्विटर हैंडिल्स पर एक जैसी हैं।