{"_id":"5caa1440bdec2258a5432f36","slug":"vivek-oberoi-said-i-will-work-in-rahul-gandhi-biopic-in-if-he-will-do-inspirational-in-future","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"पीएम मोदी के बाद राहुल गांधी की बायोपिक में भी काम कर सकते हैं विवेक ओबेरॉय, उससे पहले रखी बड़ी शर्त","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
पीएम मोदी के बाद राहुल गांधी की बायोपिक में भी काम कर सकते हैं विवेक ओबेरॉय, उससे पहले रखी बड़ी शर्त
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: anand anand
Updated Sun, 07 Apr 2019 08:55 PM IST
विज्ञापन
Rahul Gandhi and Vivek Oberoi
- फोटो : amar ujala
बॉलीवुड एक्टर विवेक ओबेरॉय इन दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायोपिक 'पीएम नरेंद्र मोदी' को लेकर काफी चर्चा में हैं। खबरों की मानें तो उनकी ये फिल्म 11 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। वहीं पीएम मोदी की तारीफों के बीच विवेक ओबेरॉय ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को लेकर बड़ी बात बोली है।
Trending Videos
Vivek Oberoi
- फोटो : social media
अपनी फिल्म 'पीएम नरेंद्र मोदी' के प्रमोशन में जुटे विवेक ओबेरॉय ने मीडिया से बात करते हुए कहा,' उनकी ये फिल्म काफी प्रेरणादायक है। जब लोग इसको देखेंगे तो उन्हें देश के लिए कुछ करने का जज्बा महसूस होगा।' विवेक ओबेरॉय से जब पूछा गया कि क्या वह कभी राहुल गांधी की बायोपिक में भी काम करना चाहेंगे.? इस पर उन्होंने कहा,' अगर राहुल गांधी अपनी जिंदगी में कुछ ऐसा काम करेंगे जो प्रेरणादायक हो और मैं उम्मीद करता हूं कि वह आने वाले समय में देश के लिए बहुत कुछ करेंगे तो मैं जरूर उनका किरदार निभाना चाहूंगा।'
विज्ञापन
विज्ञापन
Vivek Oberoi
- फोटो : ani
इसके अलावा विवेक ओबेरॉय से देश के अन्य राजनेताओं को लेकर भी सवालों के जवाब दिए। गौरतलब है कि कड़े संघर्ष के बाद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बनी बायोपिक 'पीएम नरेंद्र मोदी' को आखिरकार रिलीज की तारीख मिल गई है। इससे पहले भारी विवाद के चलते तारीख को दो बार टाला जा चुका है। फिल्म 5 और 12 अप्रैल को रिलीज होने वाली थी, लेकिन कई राजनीतिक दलों के विरोध के बाद अब ये फिल्म 11 अप्रैल को रिलीज होगी।
Vivek Oberoi
- फोटो : file photo
इससे पहले बॉम्बे हाई कोर्ट ने भी पीएम नरेंद्र मोदी की बायोपिक पर रोक लगाने वाली याचिका खारिज कर दी थी। इसके बाद यह तय हुआ था कि फिल्म 5 अप्रैल को ही रिलीज होगी, लेकिन फिल्म रिलीज नहीं हुई। दिल्ली हाई कोर्ट ने भी फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की मांग वाली एक याचिका को खारिज कर दिया था। याचिकाकर्ता ने आदर्श चुनाव आचार संहिता के लागू होने के आधार पर फिल्म पर रोक लगाने की मांग की थी। बता दें कि लगभग सभी विपक्षी पार्टियों ने फिल्म की रिलीज रोकने की मांग की थी।
विज्ञापन
Vivek Oberoi
- फोटो : twitter
फिल्म 'पीएम नरेंद्र मोदी' के बाद भाजपा ने अब विवेक ओबेरॉय को एक बड़ी जिम्मेदारी दे दी है। मीडिया में चल रही खबरों की मानें तो भाजपा ने हाल ही में गुजरात में लोकसभा चुनाव के प्रचार के लिए अपनी लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में विवेक ओबेरॉय का नाम भी शामिल है। उनका नाम भाजपा के टॉप और खास स्टार कैंपेन वाली लिस्ट में है, जिसमें राजनाथ सिंह, सुषमा स्वराज और खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी नाम है।