{"_id":"5caa0673bdec22143356def3","slug":"700-people-construct-kalank-set-in-3-month-karan-johar-shared-video","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"700 लोगों और 3 महीने की कड़ी मेहनत के बाद बना 'कलंक' का सेट, हर समय मौजूद रहते थे 1000 लोग","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
700 लोगों और 3 महीने की कड़ी मेहनत के बाद बना 'कलंक' का सेट, हर समय मौजूद रहते थे 1000 लोग
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: anand anand
Updated Sun, 07 Apr 2019 08:04 PM IST
विज्ञापन
Kalank
- फोटो : amar ujala
इन दिनों बॉलीवुड की मल्टीस्टारर फिल्म 'कलंक' काफी चर्चा में है। इस फिल्म में संजय दत्त, आलिया भट्ट, सोनाक्षी सिन्हा, आदित्य रॉय कपूर, वरुण धवन और माधुरी दीक्षित जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में हैं। 'कलंक' को करण जौहर प्रोड्यूस कर रहे हैं। ये फिल्म 17 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस बीच रिलीज से पहले करण जौहर ने 'कलंक' को लेकर बड़ा खुलासा किया है।
Trending Videos
Kalank
- फोटो : social media
करण जौहर ने हाल ही में अपने ट्विटर अकाउंट पर 'कलंक' के सेट का एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में फिल्म की स्टारकास्ट नजर आ रही है। वहीं वीडियो में 'कलंक' के मुख्य हीरो वरुण धवन फिल्म के सेट को लेकर कई बड़े खुलासे करते दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि 'कलंक' के भव्य सेट को बनाने में 700 से ज्यादा लोगों ने 3 महीनों तक लगातार काम किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
Kalank
- फोटो : social media
करण जौहर द्वारा शेयर की गई इस वीडियो के साफ नजर आता है कि 'कलंक' को बनाने में काफी पैसा खर्च किया गया है। वीडियो के अनुसार फिल्म के सेट को एक शहर की तरह बनाया गया है। वीडियो में वरुण धवन ने फिल्म में अपने एरिया को भी दिखाया और 'कलंक' में अपने नाम का भी खुलासा किया।
The magic onscreen is created by them! Explore the #WorldOfKalank now - https://t.co/nSVGaoAiDS#Kalank@duttsanjay #AdityaRoyKapur @Varun_dvn @aliaa08 @sonakshisinha @MadhuriDixit @abhivarman
— Karan Johar (@karanjohar) April 7, 2019
Kalank
- फोटो : social media
मीडिया में चल रही खबरों की मानें तो 'कलंक' के सेट को डिजाइनर अमृता महल ने तैयार किया है। फिल्म में 'कलंक' के सेट को हुस्नाबाद का नाम दिया गया है। फिल्म की कहानी आजादी से पहले 1945 के बैकड्रॉप पर आधारित है। शेयर की गई वीडियो में सिनेमैटोग्राफर बिनोद प्रधान ने बताया, 'आज तक मैंने इतना बड़ा सेट नहीं देखा है। ये सेट देवदास फिल्म के सेट से भी बड़ा है।'
विज्ञापन
Kalank teaser poster
- फोटो : twitter
वीडियो में वरुण धवन ने बताया कि 60 लाइटमैन, 300 एक्स्ट्रा और 500 डांसर, लगभग 1000 लोग हमेशा सेट पर रहते थे। गौरतलब है कि फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के दौरान प्रोड्यूसर करण जौहर ने कहा था कलंक उनकी अब तक की सभी खास फिल्मों से ऊपर है क्योंकि ये फिल्म बनाना उनके पिता का सपना था जो अब पूरा होने जा रहा है।