अभिनेता शाहरुख खान इस समय अपनी फिल्म 'पठान' के प्रमोशन के सिलसिले में कतर में आयोजित हो रहे फीफा विश्व कप में गए हुए हैं। जहां उन्होंने अर्जेंटीना और फ्रांस के बीच फाइनल मैच से पहले अपनी फिल्म का प्रचार किया और इस दौरान किंग खान के साथ इंग्लिश फुटबॉलर वेन रूनी 'दिल वाले दुल्हनिया ले जाएंगे' का आइकॉनिक पोज करते दिखाई दिए। वहीं शाहरुख खान ने उनसे पठान को लेकर भी बात की और बताया कि असल में पठान है क्या।
Fifa 2022: फुटबॉलर वेन रूनी पर चढ़ा डीडीएलजे का खुमार, फीफा में शाहरुख खान के साथ किया आइकॉनिक पोज
जानकारी के मुताबिक पैनल बातचीत के दौरान फुटबॉलर वेन रूनी ने शाहरुख खान से उनकी आगामी फिल्म पठान में अभिनेता के कैरेक्टर के बारे पूछा, और कहा "पठान कौन है? क्या वह किसी का सिंबल है?"। इस पर जवाब देते हुए किंग खान ने कहा- "मैं यह इसलिए नहीं कह रहा हूं क्योंकि आप यहां हैं, बल्कि में ईमानदारी से आपको बताऊंगा कि पठान कौन है"।
Avatar The Way Of Water BO Collection: बॉक्स ऑफिस पर तेज हुई 'अवतार 2' की रफ्तार, रविवार को इतनी हुई कमाई
वेन रूनी को कहा फुटबॉल की दुनिया का पठान
शाहरुख खान ने वेन रूनी से पठान के बारे में आगे बात करते हुए कहा, पठान वह शख्स है, जिसे आप अंतिम समय में कॉल करते हैं, जब आप परेशानी में होते हैं और आपको कोई समाधान नहीं मिल रहा होता है। इसके बाद किंग खान ने कहा 'मेरे लिए, अगर पठान को दुनिया के किसी भी फुटबॉलर के बराबर होना है, पहले या बाद में, यह हमेशा आप रहेंगे'।
Sargam Koushal: सरगम कौशल ने जीता मिसेज वर्ल्ड का खिताब, 21 साल बाद किसी भारतीय ने अपने नाम किया ताज
बात करें फिल्म पठान की तो यह एक स्पाई एक्शन थ्रिलर होगी, जिसे 25 जनवरी 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। 'पठान' में विलेन बने जॉन अब्राहम और रॉ एजेंट के किरदार में शाहरुख खान की जबरदस्त टक्कर देखने को मिलेगी। वहीं दीपिका भी एक्शन किरदार में दिखने वाली हैं। इस फिल्म के अलावा शाहरुख खान की दो बड़ी फिल्में जवान और डंकी भी पाइपलाइन में हैं। इसके अलावा अभिनेता रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' में भी दिखाई देने वाले हैं।
Pathaan: 'पठान' के गाने पर विवाद के बीच इस सिंगर का ट्वीट वायरल, कहा- बेशर्म रंग नहीं लोगों के इरादे होते हैं