अक्षय ओबेरॉय अपनी हालिया रिलीज फिल्म 'फाइटर' को लेकर चर्चा में चल रहे हैं। 'फाइटर' में अक्षय ओबेरॉय को उनकी परफॉर्मेंस के लिए खूब प्यार मिल रहा है। अभिनेता ने ऋतिक रोशन ,दीपिका पादुकोण , अनिल कपूर की फिल्म 'फाइटर' में स्क्वाड्रन लीडर बशीर खान (बैश) की भूमिका निभाई है। अब हाल ही में, अक्षय ने एनिमल की जमकर तारीफ की है और खुलासा किया है कि एक बार बॉबी देओल ने उन्हें एक खास राय दी थी।
Animal: 'सिर नीचे रखो और काम करते रहो', बॉबी देओल ने अक्षय ओबेरॉय को दिया था यह गुरुमंत्र, अभिनेता का खुलासा
एनिमल अपनी ओटीटी रिलीज के बाद से ही खूब सुर्खियां बटोर रही है। फिल्म के दृश्यों और हिंसा को लेकर लोगों के बीच एक बार फिर विवाद उमड़ आया है। एक तरफ, जहां कुछ लोगों को फिल्म काफी पसंद आई और बॉक्स-ऑफिस पर धमाकेदार कमाई के आंकड़ों ने लोगों की राय को मजबूती दी है। वहीं, दूसरी ओर कुछ लोगों ने फिल्म की भारी आलोचना की है। अब अक्षय ओबेरॉय ने फिल्म को लेकर अपनी राय दी है।
अक्षय ओबेरॉय ने हाल ही में, एक इंटरव्यू में कहा, 'मुझे एनिमल बहुत ही पसंद आई है। मुझे फर्क नहीं पड़ता है लोग क्या सोचते हैं। मुझे लगता है कि किरदार तो किरदार है। मुझे रणबीर और बॉबी देओल का अभिनय फिल्म में सबसे ज्यादा पसंद आया है। फिल्म का गाना भी काफी अच्छा था। फिल्म के कुछ एक्शन सीन्स को देखकर दिमाग चकरा गया था।'
इसके साथ ही अभिनेता ने उस सलाह को याद किया, जो बॉबी देओल ने उन्हें दी थी। अक्षय ने कहा, 'बस अपना सिर नीचे रखो और काम करते रहो।' उन्होंने कहा कि 'लव हॉस्टल' के सेट पर उनके और बॉबी के बीच तुरंत दोस्ती हो गई। भले ही फिल्म में अक्षय की छोटी भूमिका थी, लेकिन इस समय बॉबी को जिस तरह का प्यार मिल रहा है उसे देखकर अक्षय को बहुत खुशी हो रही है। अक्षय कहते हैं, 'लोग बॉबी के बारे में बात कर रहे हैं और यह सही भी है क्योंकि उन्होंने हर किसी के लिए अभिनय की परिभाषा ही बदल दी है।'
फाइटर की बात करें तो इस फिल्म में दीपिका पादुकोण और ऋतिक रोशन लीड रोल में हैं। फिल्म में ऋतिक स्क्वाड्रन लीडर शमशेर पठानिया उर्फ पैटी की भूमिका में हैं। वहीं, दीपिका पादुकोण स्क्वाड्रन लीडर मीनल राठौड़ उर्फ मिन्नी का किरदार निभा रही हैं। इन दोनों सुपरस्टार के अलावा फिल्म में अनिल कपूर भी महत्वपूर्ण भूमिका में हैं, जो ग्रुप कैप्टन राकेश जय सिंह उर्फ रॉकी के किरदार में नजर आए हैं।
पर्दे पर साथ आने की तैयारी में सारा-अनन्या पांडे? नामी प्रोडक्शन हाउस के बाहर आईं नजर