{"_id":"633d9277daa43404bb3a8623","slug":"filmy-wrap-adipurush-teaser-controversy-arvind-akela-kallu-film-ram-abram-poster-read-entertainment-big-news","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Filmy Wrap: आदिपुरुष के मेकर्स को मिली धमकी और राम अबराम के पोस्टर पर विवाद, पढ़ें मनोरंजन जगत की बड़ी खबरें","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Filmy Wrap: आदिपुरुष के मेकर्स को मिली धमकी और राम अबराम के पोस्टर पर विवाद, पढ़ें मनोरंजन जगत की बड़ी खबरें
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: मेघा चौधरी
Updated Wed, 05 Oct 2022 07:56 PM IST
विज्ञापन
1 of 11
आदिपुरुष, राम अबराम
- फोटो : सोशल मीडिया
Link Copied
मनोरंजन जगत की इस चकाचौंध भरी दुनिया में रोज कुछ न कुछ होता है। ऐसे में सिने प्रेमी भी मनोरंजन जगत से जुड़ी खबरों को जानने के लिए उत्सुक रहते हैं। फिल्मी रैप के जरिए हम आपको दिन भर में होने वाली 10 बड़ी खबरें की जानकारी देते हैं। तो चलिए 10 खबरों के जरिए बताते हैं आपको आज सिनेमा जगत में क्या कुछ हलचल हुई...
Trending Videos
2 of 11
पराग कंसारा
- फोटो : सोशल मीडिया
राजू श्रीवास्तव के निधन के बाद अब कॉमेडी की दुनिया से एक और दुखद खबर सामने आई है। लोगों को अपने जोक हंसाने वाले मशहूर कॉमेडियन पराग कंसारा अब इस दुनिया में नहीं रहे। उनके निधन की खबर फैंस के लिए किसी तगड़े झटके से कम नहीं है। पराग 'द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज' शो के पहले सीजन में नजर आए थे। इस शो में उनके साथी रहे सुनील पाल ने इस बात की जानकारी लोगों को दी है।
काफी लंबे समय से एक-दूसरे को डेट करने के बाद ऋचा चड्ढा और अली फजल एक दूसरे के हो गए हैं। हाल ही में दोनों ने शादी की और मुंबई में ग्रैंड रिसेप्शन दिया है। इससे पहले दोनों के प्री-वेडिंग फंक्शन हल्दी, मेहंदी और संगीत दिल्ली में हुए थे। इस के बाद कपल लखनऊ के लिए रवाना हो गया था। वहां भी दोनों का एक फंक्शन हुआ था और फोटोशूट सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। सोशल मीडिया पर ऋचा चड्ढा और अली फजल वायरल हो रहा है। बहुत से लोग उनको बधाई दे रहे हैं तो वहीं कई लोग उनके प्यार को 'लव जिहाद' और 'बुर्का हिजाब मुबारक हो' भी विश कर रहे हैं।
ओम राउत के निर्देशन में बनी रही फिल्म 'आदिपुरुष' की चारों तरफ आलोचना हो रही है। मेकर्स को पहले सोशल मीडिया ट्रोलिंक से गुजरना पड़ा और अब राजनीतिक आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। हाल ही में उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक का बयान सामने आया है। टीजर देखने के बाद ब्रजेश पाठक भड़क गए हैं। उनका कहना है कि किसी को भी हिंदुओं की भावनाओं के साथ खिलवाड़ नहीं करने दिया जाएगा। इतना ही नहीं उन्होंने यह तक कह डाला कि फिल्मों के जरिए लगातार भारतीय संस्कृति को बाधित और बदलने का प्रयास हो रहा है।
सोनू सूद ने कोरोना काल में लोगों की मदद का बीड़ा उठाया था, जो कि आज भी जारी है। उस दौरान अभिनेता लाखों लोगों के लिए मसीहा बने थे। अभिनेता एक्टिंग में तो माहिर हैं हीं, लेकिन नेक काम करके भी लोगों के दिलों में उतर चुके हैं। इन दिनों वह मुंबई की लोकल ट्रेन के सफर का लुत्फ उठा रहे हैं। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कई वीडियो साझा किए हैं। कभी वो स्टेशन पर बैठे कुत्ते पर प्यार लुटाते दिखाई दे रहे हैं तो कभी ट्रेन में बैठकर हवा खा रहे हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।