सोशल मीडिया पर आए दिन कई अफवाहें और खबरें सुनने को मिलती रहती हैं। इसी बीच आज सोशल मीडिया पर अभिनेत्री सुष्मिता सेन और उनके बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल काफी चर्चा में बने हुए हैं। दरअसल, सोशल मीडिया पर दोनों के रिलेशनशिप को लेकर काफी अफवाहें सुनने को मिल रही थी। वहीं, कुछ मीडिया रिपोर्ट में भी यह दावा किया जा रहा था कि रोहमन अपना सामान लेकर सुष्मिता के घर से जा चुके हैं और कुछ दिनों से अपने दोस्त के साथ रह रहे हैं इस खबर के सामने आने के बाद से ही लोग कयास लगा रहे थे कि सुष्मिता और रोहमन का रिश्ता अब टूट चुका है। इसी बीच अब अभिनेत्री सुष्मिता सेन ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए इन सभी कयासों पर विराम लगा दिया है। दरअसल, अभिनेत्री ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर कर इस बात की पुष्टि कर दी है कि वह अब रोहमन शॉल के साथ रिलेशन में नहीं है और दोनों अलग हो चुके हैं।
Filmy Wrap: सुष्मिता सेन का हुआ ब्रेकअप और बयान दर्ज कराकर लौटीं कंगना ने निकाला गुस्सा, पढ़ें मनोरंजन की 10 बड़ी खबरें
बॉलीवुड इंडस्ट्री की 'पंगा गर्ल' कंगना रणौत अपने बयानों की वजह से कानूनी पचड़े में अक्सर फंस जाती हैं। बीते दिनों कंगना ने सोशल मीडिया के जरिए सिख समुदाय के लिए एक बयान दिया था, जिसके बाद कंगना के खिलाफ देशभर में प्रदर्शन हुआ। इतना ही नहीं, एक्ट्रेस के खिलाफ सिख समुदाय ने शिकायत भी दर्ज करवाई, जिसके बाद आज यानी गुरुवार को कंगना रणौत मुंबई के खार पुलिस स्टेशन पहुंचीं। कंगना यहां पर लगभग सुबह 11 बजे पहुंची थीं और उन्होंने अपना बयान भी दर्ज करवाया, जिसके बाद कंगना लगभग डेढ़ घंटे बाद स्टेशन से बाहर निकलीं।
बिग बॉस ओटीटी फेम उर्फी जावेद अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं। वह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। उर्फी आए दिन अपनी फोटोज और वीडियोज इंटरनेट पर फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। इतना ही नहीं अपनी इसी आदत की वजह से उन्हें अक्सर ट्रोलिंग का शिकार भी होना पड़ता है। खासकर वह अपने आउटफिट और ड्रेसिंग स्टाइल को लेकर ट्रोलर्स के निशाने पर रहती हैं। इसी बीच अब उर्फी एक बार फिर चर्चा में बनी हुई हैं।
बिगड़े बोल: शादी को लेकर उर्फी जावेद ने दिया विवादित बयान, कहा- मैं मुस्लिम लड़के से….
नोरा फतेही न केवल अपने डांस मूव्स के लिए बल्कि अपनी मजेदार सोशल मीडिया पर्सनालिटी के लिए भी देशभर में मशहूर हैं। वह हाल ही में अपने म्यूजिक वीडियो 'डांस मेरी रानी' के सॉन्ग लॉन्च इवेंट में शामिल हुई थीं और अब इसे दर्शकों से जबरदस्त प्यार मिल रहा है। हाल ही में आई एक रिपोर्ट के अनुसार, 21 दिसंबर को अभिनेत्री की कार का एक्सीडेंट हो गया था।
हादसा: ऑटो रिक्शा से टकराई नोरा फतेही की कार, सड़क पर लोगों ने ड्राइवर को घेरा
बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा और एक्टर अली फजल कई सालों से एक दूसरे के साथ रिलेशनशिप में हैं। साल 2020 में ये कपल शादी के बंधन में बंधने जा रहा था, लेकिन कोरोना के चलते सभी शादियों पर रोक लगा दी गई थी, ताकि कहीं पर भी ज्यादा भीड़ इकट्ठा न हो। इसी बीच कोरोना की वजह से ऋचा और अली फजल की शादी पोस्टपोन हो गई थी। इसके बाद इस साल भी ऋचा और अली फजल की शादी की खबरें आने लगी थीं। यहां तक कि यह अफवाह भी थी को दोनों ने लॉकडाउन में शादी कर ली थी। हालांकि अली फजल ने इस बात को साफ कर दिया था कि उन दोनों ने शादी नहीं की है। फिलहाल एक बार फिर खबरें हैं कि ये कपल अब साल 2022 में शादी के बंधन में बंधने जा रहा है।