'तानाजी: द अनसंग वॉरियर' का दूसरा ट्रेलर रिलीज
नागरिकता संशोधन कानून पर बोले अजय, रोते नजर आए तैमूर, पांच खबरें'
कार्डी बी ने पति तो तोहफे में दिए 3.5 करोड़ रुपये
अमेरिका की मशहूर गायिका और रैपर कार्डी बी ने अपने पति के जन्मदिन पर उन्हें बेहद खास तोहफा दिया है। अंग्रेजी वेबसाइट डेली मेल की खबर के मुताबिक कार्डी बी ने अपने पति को 28वें जन्मदिन पर 500,000 डॉलर कैश तोहफे में दिए हैं। भारतीय रुपयों के अनुसार इन डॉलर की कीमत 3.5 करोड़ रुपये है। खास बात ये है कि कार्डी बी ने ये कैश डॉलर किसी बैग में नहीं, बल्कि यह कैश फ्रीज में छुपा रखा था। जिसको उन्होंने पति के तोहफे के तौर पर दिए। कार्डी बी ने पति को दिए तोहफे की वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा किया है।
Little something something for the Birthday boy @offsetyrn ❤️ Y O U
A post shared by Cardib (@iamcardib) on
क्रिसमस पार्टी से निकलते ही रोए तैमूर अली खान
अभिनेता सैफ अली खान और अभिनेत्री करीना कपूर खान के बेटे तैमूर अली खान हमेशा से चर्चा में रहते हैं। इन दिनों उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। ये वीडिया क्रिसमस पार्टी का है। वीडियो में क्रिसमस पार्टी से बाहर आते ही तैमूर अली खान रोते हुए नजर आ रहे हैं। तैमूर अली खान के रोते हुए वीडियो को viralbhayani ने अपने इंस्टाग्राम पर साझा किया है। सोशल मीडिया यूजर्स भी तैमूर अली खान के वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं।
#taimuralikhan snapped tonight at #chritsmas party #virabhayani @viralbhayani
A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) on
नागरिकता संशोधन कानून 2019 पर बोले अजय देवगन
नागरिकता संशोधन कानून 2019 (Citizen Amendment act 2019) को लेकर देश के कई हिस्सों में विरोध और प्रदर्शन देखने को मिल रहे हैं। इस कानून को लेकर बीते कुछ दिनों से जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी के छात्र भी प्रदर्शन कर रहे थे, लेकिन रविवार को छात्रों का प्रदर्शन उग्र हो गया। दिल्ली पुलिस और छात्रों के बीच काफी झड़प देखने को मिली। इस मामले में बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन ने कहा कि मैं इस मामले में सहमत या असहमत होने वाली कोई बात नहीं कहूंगा। मेरा बस ये कहना है कि ये लोकतंत्र है। जो लोग मानते हैं उनकी अपनी राय है और जो नहीं मानते ये उनका भी अपना विचार है। मेरा बस यही कहना है कि विचार रखना चाहिए, इस पर बहस भी होनी चाहिए, लेकिन हिंसा नहीं होनी चाहिए। इस मुद्दे को बातचीत कर के सुलझा लेना चाहिए। ''
गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए विजय देवरकोंडा
हाल ही में गूगल ने अपनी लिस्ट जारी की। इस लिस्ट में उन लोगों के नाम शामिल किए गए जिन्हें साल 2019 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किया गया। साउथ इंडस्ट्री में इस साल अभिनेता विजय देवरकोंडा को सबसे ज्यादा गूगल पर सर्च किया गया है। विजय देवरकोंडा इस साल अपनी फिल्म डियर कॉमोरेड की वजह से काफी सुर्खियों में रहे थे। जिसकी वजह से उन्हें गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किया गया। विजय देवरकोंडा सर्च के मामले में सुपरस्टार अल्लू अर्जुन और महेश बाबू को भी पीछे छोड़ दिया है।