आज कल तो बॉलीवुड में स्टार्स की शादी को लेकर काफी हल्ला होता है। वेन्यू पर मीडिया के कैमरे लग जाते हैं। फंक्शन में मौजूद मेहमान ही अब शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर लीक कर देते हैं। लेकिन पहले ऐसा नहीं होता था, साधनों की कमी होने के चलते सेलेब्स की शादी की तस्वीरें मुश्किल से मिल पाती थीं। आज हम आपको ऐसे ही बॉलीवुड सितारों की शादी की 5 तस्वीरें दिखाएंगे जो शायद आपने न देखी हों।
{"_id":"5caa645fbdec2214114a414e","slug":"five-unseen-picture-of-bollywood-stars-marriage","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"बॉलीवुड स्टार्स की शादी की 5 Unseen तस्वीरें जिन पर शायद अब तक नहीं पड़ी आपकी नजर","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
बॉलीवुड स्टार्स की शादी की 5 Unseen तस्वीरें जिन पर शायद अब तक नहीं पड़ी आपकी नजर
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: Mishra Mishra
Updated Mon, 08 Apr 2019 02:28 AM IST
विज्ञापन
Rishi Kapoor, Neetu Singh
- फोटो : social media
Trending Videos
Ajay Devgn, Kajol
- फोटो : social media
काजोल और अजय देवगन
काजोल और अजय देवगन की शादी को 20 साल हो चुके हैं । इस कपल की प्रेमकहानी में कई उतार-चढ़ाव आए । काजोल ने अजय से उस समय शादी की थी जब उनका करियर पीक पर था। अजय और काजोल की जोड़ी पहली बार 1995 में प्रदर्शित फिल्म ‘हलचल’ में नजर आई थी। 1998 में रिलीज हुई फिल्म 'प्यार तो होना ही था' में दोनों ने अपनी-अपनी मोहब्बत का इजहार किया। इसके बाद इन दोनों ने देर नहीं की और 1999 में महाराष्ट्रियन तरीके से यह शादी कर ली।
काजोल और अजय देवगन की शादी को 20 साल हो चुके हैं । इस कपल की प्रेमकहानी में कई उतार-चढ़ाव आए । काजोल ने अजय से उस समय शादी की थी जब उनका करियर पीक पर था। अजय और काजोल की जोड़ी पहली बार 1995 में प्रदर्शित फिल्म ‘हलचल’ में नजर आई थी। 1998 में रिलीज हुई फिल्म 'प्यार तो होना ही था' में दोनों ने अपनी-अपनी मोहब्बत का इजहार किया। इसके बाद इन दोनों ने देर नहीं की और 1999 में महाराष्ट्रियन तरीके से यह शादी कर ली।
विज्ञापन
विज्ञापन
Honey Singh, Shalini Talwar
- फोटो : social media
हनी सिंह और शालिनी तलवार
यो यो हनी सिंह के नाम से जाने जाने वाले सिंगर की लव-स्टोरी काफी दिलचस्प है। उन्होंने 20 साल तक एक ही लड़की को डेट किया और उसी से शादी भी की। उनकी पत्नी शालिनी तलवार स्कूल स्कूल के दिनों से उनकी गर्लफ्रेंड हैं। हनी सिंह, शालिनी के साथ 23 जनवरी, 2011 को गुरुद्वारे में सिख रीति-रिवाजों से शादी के बंधन में बंधे। मालूम हो कि हनी अपनी शादी को लेकर हमेशा चर्चा रहे पर उन्होंने काफी समय तक शादी की बात छुपा कर रखी थी।
यो यो हनी सिंह के नाम से जाने जाने वाले सिंगर की लव-स्टोरी काफी दिलचस्प है। उन्होंने 20 साल तक एक ही लड़की को डेट किया और उसी से शादी भी की। उनकी पत्नी शालिनी तलवार स्कूल स्कूल के दिनों से उनकी गर्लफ्रेंड हैं। हनी सिंह, शालिनी के साथ 23 जनवरी, 2011 को गुरुद्वारे में सिख रीति-रिवाजों से शादी के बंधन में बंधे। मालूम हो कि हनी अपनी शादी को लेकर हमेशा चर्चा रहे पर उन्होंने काफी समय तक शादी की बात छुपा कर रखी थी।
Shahid Kapoor, Mira Rajput
- फोटो : social media
शाहिद कपूर और मीरा राजपूत
बॉलीवुड के सबसे क्यूट कपल शाहिद कपूर और मीरा राजपूत की स्टोरी बहुत ही दिलचस्प है। शाहिद और मीरा ने 7 जुलाई 2015 को दिल्ली में शादी की। इस जोड़ी के बीच 13 साल का ऐज गैप है। मीरा ने दिल्ली के लेडी श्री राम कॉलेज से ग्रेजुएशन खत्म किया था, जब वे शाहिद से मिली। वे उस समय मात्र 21 साल की थीं। इन दोनों के परिवार वाले दिल्ली के एक ही सत्संग में जाते थे और वहीं से इनके रिश्ते की बात शुरू हुई। शाहिद ने अपने भविष्य, पत्नी और शादी के बारे में बात करते हुए कहा था कि वे एक 20 साल की लड़की से शादी करने को तैयार नही थे। लेकिन जब वे मीरा से मिले थे उन दोनों ने 7 घंटों तक बातें की थी। बाद में मीरा की आँखों में डूबे शाहिद को आभास हुआ कि 'मैं इससे शादी कर सकता हूं।
बॉलीवुड के सबसे क्यूट कपल शाहिद कपूर और मीरा राजपूत की स्टोरी बहुत ही दिलचस्प है। शाहिद और मीरा ने 7 जुलाई 2015 को दिल्ली में शादी की। इस जोड़ी के बीच 13 साल का ऐज गैप है। मीरा ने दिल्ली के लेडी श्री राम कॉलेज से ग्रेजुएशन खत्म किया था, जब वे शाहिद से मिली। वे उस समय मात्र 21 साल की थीं। इन दोनों के परिवार वाले दिल्ली के एक ही सत्संग में जाते थे और वहीं से इनके रिश्ते की बात शुरू हुई। शाहिद ने अपने भविष्य, पत्नी और शादी के बारे में बात करते हुए कहा था कि वे एक 20 साल की लड़की से शादी करने को तैयार नही थे। लेकिन जब वे मीरा से मिले थे उन दोनों ने 7 घंटों तक बातें की थी। बाद में मीरा की आँखों में डूबे शाहिद को आभास हुआ कि 'मैं इससे शादी कर सकता हूं।
विज्ञापन
R. Madhavan, Sarita Birje
- फोटो : social media
आर माधवन और सरिता बिरजे
आर माधवन इंडियन आर्मी में करियर बनाने के बारे में सोचते थे लेकिन दुर्भाग्य से उनका यह सपना अधूरा रह गया। उनके माता-पिता के कहने पर उन्होंने मैनेजमेंट स्कूल से इलेक्ट्रॉनिक्स में डिग्री ले ली। डिग्री पूरी होने पर वे देश में कम्यूनिकेशन और पब्लिक स्पीकिंग की क्लास लेने लगे। ऐसे ही महाराष्ट्र के कोल्हापुर में पर्सनालिटी डेवलपमेंट क्लास में उनकी मुलाकात सरिता बिरजे से हुई। सरिता एयर होस्टेज की तैयारी कर रही थीं। सरिता इंटरव्यू में सफल रहीं और उन्हें लगा कि यह माधवन की क्लास की बदौलत हुआ है। उन्होंने माधवन को थैंक्यू डिनर दिया और वहां शुरू हुआ सिलसिला एक सफल रिश्ते का आधार बन गया। 1999 में दोनों ने शादी कर ली।
आर माधवन इंडियन आर्मी में करियर बनाने के बारे में सोचते थे लेकिन दुर्भाग्य से उनका यह सपना अधूरा रह गया। उनके माता-पिता के कहने पर उन्होंने मैनेजमेंट स्कूल से इलेक्ट्रॉनिक्स में डिग्री ले ली। डिग्री पूरी होने पर वे देश में कम्यूनिकेशन और पब्लिक स्पीकिंग की क्लास लेने लगे। ऐसे ही महाराष्ट्र के कोल्हापुर में पर्सनालिटी डेवलपमेंट क्लास में उनकी मुलाकात सरिता बिरजे से हुई। सरिता एयर होस्टेज की तैयारी कर रही थीं। सरिता इंटरव्यू में सफल रहीं और उन्हें लगा कि यह माधवन की क्लास की बदौलत हुआ है। उन्होंने माधवन को थैंक्यू डिनर दिया और वहां शुरू हुआ सिलसिला एक सफल रिश्ते का आधार बन गया। 1999 में दोनों ने शादी कर ली।