बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस गौहर खान जैद दरबार से शादी करने के बाद लगातार चर्चा में बनी हुई हैं। गौहर ने जैद दरबार से पिछले साल 25 दिसंबर को निकाह किया था।। इसके बाद से गौहर को काम के चलते पति से कुछ वक्त के लिए दूर जाना पड़ा था। वहीं शादी के लगभग एक महीने के बाद अब गौहर और जैद उदयपुर में हनीमून मना रहे हैं। गौहर अपने हनीमून की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा कर रही हैं जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।
हनीमून पर रोमांटिक अंदाज में नजर आईं गौहर खान, पति जैद दरबार संग साझा कीं प्यारी तस्वीरें
बता दें कि गौहर और जैद ने अपने इंस्टा स्टोरी पर एक टुक टुक राइड का वीडियो भी शेयर किया है। इसमें दोनों चेहरे पर मास्क लगाए कैमरे पर विक्ट्री साइन दिखाते नजर आ रहे हैं। इसके अलावा गौहर ने राजस्थानी फोल्क डांस का एक वीडियो भी शेयर किया है। इतना ही नहीं गौहर ने अपनी एक सोलो तस्वीर भी सोशल मीडिया पर शेयर की है जिसे देखकर फैंस उनकी खूबसूरती पर मोहित हो जा रहे हैं।
इस तस्वीर को शेयर करने के साथ साथ गौहर ने कैप्शन में लिखा- 'मिसेज बनने के बाद पहला मिनी हॉलीडे'। उनकी इस तस्वीर पर फैंस के साथ साथ उनके पति जैद ने भी कमेंट किया है। उन्होंने लिखा- 'खूबसूरत तुम और खूबसूरत तस्वीर'। इतना ही नहीं जैद ने भी अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी पत्नी गौहर के साथ कई तस्वीरें और वीडियो शेयर किया है।
जैद ने ब्रेकफास्ट की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा करते हुए लिखा- ब्रेकफास्ट विद माई लेडी। बता दें कि उनकी ये तस्वीर उदय महल की है। जैद ने गौहर के साथ जोधपुर के मेहरानगढ़ किले से एक शानदार तस्वीर शेयर की है जिसमें वो गौहर को प्यार से गले लगाए दिख रहे हैं। फैंस को गौहर और जैद की कमेस्ट्री के साथ साथ उदयपुर का शानदार नजारा भी अच्छा लग रहा है।
इन तस्वीरों के साथ जैद ने लिखा- आखिरकार हमारा वक्त। बता दें कि शादी के बाद ये पहला ऐसा मौका आया है जब गौहर और जैद एक दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम बिताते नजर आ रहे हैं। इससे पहले अपने अपने व्यस्त शेड्यूल के चलते गौहर और जैद एक दूसरे के साथ टाइम स्पेंड नहीं कर पा रहे थे। अब दोनों को एक दूसरे के साथ रहने का मौका मिला है तो वो खुलकर अपना हनीमून इंजॉय कर रहे हैं और अपनी रोमांटिक तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर साझा कर रहे हैं।