गणतंत्र दिवस के मौके पर दिल्ली एक बार फिर हिंसा के दर्द कराहा उठा।कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों ने ट्रैक्टर परेड निकाली। अलग-अलग इलाकों से झड़प की खबरें पूरे दिन आती रहीं। इस हिंसा में जवान और किसान आमने-सामने आ गए और नतीजा ये हुआ कि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इस घटना को लेकर कई बॉलीवुड हस्तियों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। वहीं अभिनेत्री गुल पनाग इसके लिए सरकार को जिम्मेदार ठहराया है।
दिल्ली हिंसा पर भड़कीं गुल पनाग, बोलीं- सरकार को वही मिला है, जो वो पहले दिन से चाहती थी
गुल पनाग शुरुआत से ही कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों का समर्थन करती आई हैं। वे खुद भी इस आंदोलन का हिस्सा रही हैं। बीते दिनों जब वे एक रैली में पहुंची थीं तो उन्होंने सरकार पर कई आरोप लगाए थे।
गणतंत्र दिवस के मौके पर हुई हिंसा के बाद एक बार फिर गुल पनाग भड़क गईं और फिर उन्होंने ट्वीट कर लिखा, 'ऐसा लग रहा है कि सरकार को वही मिला है, जो वो पहले दिन से चाहती थी! वो पूरे प्रोटेस्ट को खराब दिखाने के लिए प्रतीक्षा कर रहे थे। प्रदर्शनकारियों को लगातार भड़काने का, नीचा दिखाने का और तोड़फोड़ और विरोध प्रदर्शनों पर बहस करने का प्रयास हो रहा था। दुखद।'
It appears that the government has got what it wanted, from day one! It was waiting for an opportunity to show the entire protest in poor light, by design or default. Constant attempts at needling/provoking the protestors; undermining, subverting, debasing the protests. Sad.
एक और ट्वीट में गुल पनाग ने लिखा, 'मैं अधिकारियों से आग्रह करती हूं कि वे उन लोगों को गिरफ्तार करें और उन पर कार्रवाई करें जिन्होंने हिंसा की वारदातों को अंजाम दिया और कानून तोड़ा। हमारे पास उपद्रवियों की पहचान करने की तकनीकी क्षमता है। अभी तक कोई गिरफ्तारी क्यों नहीं हुई है?'
I urge the authorities to arrest and charge those who committed acts of violence yesterday and broke the law. We have the technological capability to identify the miscreants.
Why haven't there been any arrests yet?
Or did I'm miss the reportage ?
बीते दिनों गुल पनाग ने कृषि बिलों पर भी सवाल उठाते हुए कहा था कि जिस तरह कृषि बिलों को ऑर्डिनेंस के रूप में लाया गया। लॉकडाउन के दौरान इसे बगैर किसानों से बगैर मशविरा इसे लोकसभा और राज्यसभा में कैसे पास कर दिया गया। किसानों के समर्थन में आगे भी आवाज उठाती रहेंगी, क्योंकि इनकी मांगे जायज हैं और आंदोलन को झूठ की बदौलत कमजोर करने की कोशिश नहीं होनी चाहिए।
Birthday Special: इटालियन एक्टर को डेट कर रहीं श्रुति हासन, इस साल मनाएंगी अपना 35वां जन्मदिन