कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का आज जन्मदिन है। उन्होंने अपना जन्मदिन पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ मनाया। राहुल गांधी का जन्म 19 जून, 1970 को दिल्ली में हुआ था। राहुल सोशल मीडिया स्टार हैं। उनके हाथ में देश की सबसे पुरानी पार्टी की कमान है। वह हर वक्त समीक्षकों, मीडिया और लोगों के रडार पर रहते हैं। मगर एक वक्त था, जब बड़े पैमाने पर लोग, खासकर लड़कियां उनकी दीवानी थीं। वह कई बालाओं के क्रश रह चुके हैं।
राहुल गांधी की तस्वीर घंटों निहारती थीं करीना कपूर, इस एक्ट्रेस ने भी कहा था- 'वो बहुत क्यूट हैं'
अभी कुछ दिन पहले ही एक्ट्रेस और मॉडल माहिका शर्मा ने तो राहुल गांधी के प्यार में व्रत तक रख लिया था। माहिका शर्मा ने इंस्टा पर पोस्ट लिखकर राहुल गांधी के प्रति अपने प्यार का इजहार किया है। उन्होंने लिखा- वह चैत्र नवरात्र में मां दुर्गा को खुश करने के लिए व्रत रख रही है ताकि लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी की जीत हो। हालांकि माहिका की दुआ काम नहीं आई।
इससे पहले करीना कपूर खान भी राहुल गांधी पर क्रश की बात स्वीकार चुकी हैं। करीना राहुल के साथ डेट पर भी जाना चाहती थीं और बातें करना चाहती थीं। इसका खुलासा खुद उन्होंने साल 2002 में एक इंटरव्यू के दौरान किया था। करीना ने कहा था, 'क्या मुझे यह कहना चाहिए, मैं उन्हें जानना चाहती हूं, यह विवादास्पद है...राहुल गांधी।' करीना ने आगे कहा, 'उनमें कुछ बात है। मैं मैग्जीन में जब भी उनकी तस्वीरें देखती हूं यही सोचती हूं कि इनके साथ बातें करना कैसा रहेगा।'
देखें करीना का वह इंटरव्यू जिसमें उन्होंने राहुल गांधी को डेट करने की ख्वाहिश जाहिर की थी-