बॉलीवुड एक्ट्रेस हेजल कीच ने सोशल मीडिया पर #10YearChallenge स्वीकार करके तहलका मचा दिया है। इस चैलेंज को स्वीकार कर हेजल ने एक पोस्ट भी किया था जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस पोस्ट के साथ हेजल ने एक तस्वीर भी शेयर की थी। हेजल की इस तस्वीर के बाद इंस्टाग्राम पर लगातार यूजर्स कमेंट्स कर रहे हैं।
सलमान की इस एक्ट्रेस ने निजी जिंदगी से जुड़ा खोला 10 साल पुराना राज, यूजर्स बोले- 'आप योद्धा हैं'
हेजल ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर जो तस्वीर साझा की है उसमें वो बिना मेकअप नजर आ रही है। यही वजह है कि उनके फैंस यह तस्वीर देख हक्का-बक्का रह गए हैं। वहीं कुछ यूजर्स हेजल की हौसला अफजाई भी करते दिखे। एक यूजर ने लिखा - 'आप जैसे पहले थीं वैसी ही अभी भी हैं।' वहीं एक और यूजर ने हेजल की तुलना योद्धा से कर डाली। यूजर ने लिखा - 'आप सही में एक योद्धा है। आप जैसी और भी महिलाओं की जरूरत है।'
इसके साथ ही एक और यूजर ने लिखा- 'मेरी भाभी तुम जियो हजारों साल।' वहीं एक और यूजर ने लिखा- ओल्ड इज गोल्ड।' आपको बता दें, इंस्टाग्राम पर हेजल ने तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा था कि वह डिप्रेशन में थीं। 'मेरी यह तस्वीर ऐसे समय की है जब मैं पूरे दिन भूखी रहा करती थी, भूखे रहने की वजह थी कि मैं पतली होना चाहती थी, मैं फिर भी लोगों से हंस कर मिला करती थी, मैंने उस दौरान अपनी सभी तकलीफों को छिपाने की भी कोशिश की थी।'
A post shared by Hazel Keech Singh (@hazelkeechofficial) on
फिलहाल हेजल फिल्मों से दूर है। हेजल को सलमान खान की फिल्म 'बॉडीगार्ड' में भी देखा गया था। फिल्म में वह एक छोटे से यादगार रोल में नजर आई थीं। इसके बाद उन्होंने फिल्म मैक्जिमम में एक आइटम नंबर भी किया था। हेजल कीच ने साल 2016 में क्रिकेटर युवराज सिंह संग शादी की थी।
जहां एक ओर हेजल कीच ने इस तस्वीर के पीछे का दर्द बयां किया हैं वहीं एक खुशखबरी भी आई है। मुंबई मिरर की रिपोर्ट के अनुसार, युवराज सिंह पिता बनने वाले हैं। ईशा अंबानी की पार्टी में पहुंचने के दौरान हेजल अपने पेट को हाथ से कवर करती नजर आई थीं। तभी से कयास लगाए जाने लगे थे कि वो मां बनने वाली हैं।