{"_id":"5c457cafbdec224e0121ccb6","slug":"after-reply-of-kangana-ranaut-karni-sena-give-threat-to-manikarnika","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"'मणिकर्णिका' पर कंगना रनौत की धमकी पर करणी सेना का पलटवार, कहा-आसानी से चलने नहीं देंगे फिल्म","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
'मणिकर्णिका' पर कंगना रनौत की धमकी पर करणी सेना का पलटवार, कहा-आसानी से चलने नहीं देंगे फिल्म
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: विजय जैन
Updated Mon, 21 Jan 2019 01:43 PM IST
विज्ञापन
1 of 5
मणिकर्णिका
- फोटो : सोशल मीडिया
Link Copied
कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की फिल्म 'मणिकर्णिका' (Manikarnika) पर विवाद खत्म होने के नाम नहीं ले रहा। करणी सेना (Karni Sena) फिल्म की रिलीज का लगातार विरोध कर रही है। इस पर कंगना ने जवाब देते हुए कहा कि अगर उन्हें 'मणिकर्णिका' को लेकर परेशान किया तो वह बर्बाद कर देंगी। लेकिन अब करणी सेना ने कंगना पर पलटवार करते हुए उन्हें धमकी दी है।
Trending Videos
2 of 5
अजय सिंह सेंगर
- फोटो : सोशल मीडिया
करणी सेना ने कंगना को जवाब देते हुए कहा कि अगर कंगना हमें धमकी देती रही तो हम उन्हें महाराष्ट्र में आसानी से नहीं चलने देंगे। जानकारी के मुताबिक महाराष्ट्र करणी सेना के प्रेसिडेंट अजय सिंह सेंगर ने कहा है कि वे कंगना की फिल्म सेट्स को जला देंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 5
manikarnika
करणी सेना के मुताबिक उन्हें 'रानी लक्ष्मीबाई' के ब्रिटिश अफसर संग रिलेशन पर आपत्ति है। उनका दावा है कि फिल्म में महारानी लक्ष्मीबाई को एक गाने पर डांस करते दिखाया गया है, जो देश की सभ्यता के खिलाफ है।
4 of 5
मणिकर्णिका
- फोटो : मणिकर्णिका
कंगना रनौत ने करणी सेना की इस धमकी का जवाब देते हुए कहा था, 'चार इतिहासकारों ने मणिकर्णिका को प्रमाणित किया है। हमें सेंसर बोर्ड से सर्टिफिकेट भी मिला है। इस बारे में हमने करणी सेना को भी जानकारी दे दी है, लेकिन वे मुझे परेशान कर रहे हैं। अगर वे नहीं रुकते हैं तो उन्हें पता होना चाहिए कि मैं भी एक राजपूत हूं और मैं एक-एक को बर्बाद कर दूंगी।'
विज्ञापन
5 of 5
manikarnika
- फोटो : twitter
बता दें कि महारानी लक्ष्मीबाई के जीवन पर बनी फिल्म 'मणिकर्णिका' में उनके शौर्य, देशभक्ति, पराक्रम और त्याग को दिखाया जाएगा। इस फिल्म में इस फिल्म में कंगना के अलावा अतुल कुलकर्णी, जिशु सेनगुप्ता, सुरेश ओबेरॉय, डैनी और अंकिता लोखंडे भी अहम भूमिकाओं में हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।