हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की बेटी व चर्चित अभिनेत्री ईशा देओल अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में हैं। कहा जा रहा है कि उनकी शादीशुदा जिंदगी कुछ ठीक नहीं चल रही है। सोशल मीडिया पर तो ये दावे तक किए जा रहे हैं पति भरत तख्तानी के साथ ईशा की अनबन चल रही है और इसके कारण अब दोनों साथ नहीं रहते हैं। हालांकि, ईशा देओल और भरत तख्तानी की तरफ से इन अफवाहों पर अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है। लेकिन, उनसे जुड़े सूत्रों ने इन्हें जरूर खारिज किया है। चलिए जानते हैं कि आखिर अलगाव की ये खबरें शुरू कहां से हुईं?
Esha Deol: क्या पति भरत तख्तानी से बिगड़ चुके हैं ईशा देओल के रिश्ते? सोशल मीडिया पर शुरू हुई सुगबुगाहट!
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक पोस्ट तैर रहा है। इसे रैडिड पर किसी यूजर ने साझा किया है। इसके मुताबिक ईशा अपने बिजनेसमैन पति से अलग हो चुकी हैं। लिखने वाले ने दावा किया है कि सोशल मीडिया पर लंबे वक्त से ईशा ने अपने पति के साथ तस्वीरें साझा नहीं की हैं। दोनों को सार्वजनिक रूप से साथ नहीं देखा गया है। ईशा जिस भी समारोह में शामिल हुई हैं, अपनी मां हेमा मालिनी के साथ हुई हैं।
Tuesday Box Office: बॉक्स ऑफिस पर जारी 'हनुमान' का धमाल, गुंटूर कारम-मेरी क्रिसमस का कैसा है हाल?
इस वायरल पोस्ट पर यूजर्स की भी तरह-तरह की प्रतिक्रिया आ रही है। एक यूजर ने प्रतिक्रिया देते हुए भरत तख्तानी के गैर विवाहेत्तर संबंध होने के भी दावे किए। यूजर ने लिखा, 'भरत अपनी गर्लफ्रेंड के साथ बेंगलुरु में रहते हैं। ईशा और वो काफी वक्त पहले ही अलग हो चुके हैं'। एक यूजर ने कहा, 'ईशा दिवाली पार्टी में भी अकेली थीं, नहीं तो ईशा हमेशा भरत के साथ दिवाली पार्टी अटेंड करती थीं। यहां तक कि ईशा ने इस बार दिवाली पर किसी पार्टी का भी आयोजन नहीं किया'।
कहा जा रहा है कि ईशा अधिकतर समय अपनी बेटियों और मां हेमा मालिनी के साथ बिताती हैं। हालांकि, सोशल मीडिया पर चल रहीं सेपरेशन की इन सुगबुगाहटों के बीच ईशा देओल और भरत दोनों ने ही चुप्पी साध रखी है। बता दें कि ईशा देओल और भरत तख्तानी वर्ष 2012 में शादी के बंधन में बंधे। दोनों की शादी मुंबई में हुई। दोनों के दो बच्चे- राध्या और मिराया है।
सुशांत की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' का बनने जा रहा सीक्वल, निर्माता ने किया एलान
हालांकि, कपल से जुड़े सूत्रों ने इन अफवाहों को खारिच किया है। सूत्रों का कहना है कि ईशा और भरत के अलग होने की सभी खबरें झूठी हैं। जून 2023 में कपल ने अपनी शादी की 11वीं सालगिरह मनाई थी। इस मौके पर एक्ट्रेस ने पति संग एक रोमांटिक मोनोक्रोम फोटो भी साझा की थी। वर्क फ्रंट की बात करें तो बीते वर्ष ईशा देओल अपने करियर को लेकर खूब चर्चा में रहीं। उनकी शॉर्ट फिल्म 'एक दुआ' को 69वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में गैर-फीचर फिल्मों की श्रेणी में पुरस्कृति किया गया।
Deepika Padukone: दीपिका ने 'खो गए हम कहां' के लिए फिल्म की पूरी टीम को दी बधाई, इंस्टाग्राम पर साझा की स्टोरी