बॉलीवुड सुपरस्टार ऋतिक रोशन अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म 'फाइटर' को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। उनके साथ फिल्म में दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर भी अहम किरदार में नजर आएंगे। यह फिल्म गणतंत्र दिवस के मौके पर 25 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। उससे पहले दर्शकों को फिल्म के ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार है। दर्शकों की उत्सुकता को देखते हुए मेकर्स आज सोमवार, 15 जनवरी को फाइटर का ट्रेलर रिलीज करने जा रहे हैं।
Fighter Trailer: आज रिलीज होगा ऋतिक-दीपिका की 'फाइटर' का ट्रेलर, देशभक्ति के जज्बे से भरी है फिल्म की कहानी
ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण स्टारर 'फाइटर' का ट्रेलर आज 15 जनवरी को दोपहर 12 बजे रिलीज किया जाएगा। 'फाइटर' का ट्रेलर 3 मिनट, 23 सेकेंड लंबा होगा।
ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण स्टारर 'फाइटर' का ट्रेलर आज 15 जनवरी को दोपहर 12 बजे रिलीज किया जाएगा। 'फाइटर' का ट्रेलर 3 मिनट, 23 सेकेंड लंबा होगा। हर कोई इस बहुप्रतीक्षित फिल्म का ट्रेलर देखने के लिए काफी ज्यादा उत्सुक है। 'फाइटर' का ट्रेलर एक अनूठी प्रचार रणनीति के तहत लॉन्च किया जाएगा।
The Raja Saab: प्रभास की अगली फिल्म 'द राजा साब' का पोस्टर रिलीज, लुंगी लहराते नजर आए सुपरस्टार
फिल्म का ट्रेलर भारत के सिनेमाघरों में प्रदर्शित किया जाएगा। फिल्म का ट्रेलर आईमैक्स स्क्रीन के साथ-साथ चुनिंदा पीवीआर और आईनॉक्स सिनेमाघरों पर भी उपलब्ध होगा। ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण फिल्म 'फाइटर' में पहली बार बड़े पर्दे पर स्क्रीन साझा करते हुए दिखाई देंगे। दर्शक इनकी जोड़ी को पर्दे पर देखने के लिए उत्सुक हैं।
#FighterTrailer premieres TOMORROW at 12:00 PM IST. https://t.co/Lxl29quyNa#Fighter Forever 🇮🇳 pic.twitter.com/QSLBwXfmKb
ऋतिक रोशन फाइटर में स्क्वाड्रन लीडर शमशेर पठानिया उर्फ पैटी की भूमिका में नजर आएंगे। वहीं, दीपिका पादुकोण स्क्वाड्रन लीडर मीनल राठौड़ उर्फ मिन्नी का किरदार निभा रही हैं। इन दोनों सुपरस्टार के अलावा फिल्म में अनिल कपूर भी महत्वपूर्ण भूमिका में हैं, जो ग्रुप कैप्टन राकेश जय सिंह उर्फ रॉकी के किरदार में नजर आएंगे।
भारत की पहली एरियल एक्शन फिल्म कही जाने वाली 'फाइटर' गणतंत्र दिवस के मौके पर 25 जनवरी 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। दर्शकों को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है। फिल्म का टीजर, गाने और पोस्टर दर्शकों को पहले ही बेहद पसंद आए हैं। ऐसे में आज फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो रहा है, जिससे दर्शकों में फिल्म देखने की उत्सुकता और बढ़ जाएगी।
Sriram Raghvan: श्रीराम को दिलीप कुमार, बिग बी से ज्यादा देव आनंद पसंद, 10 सितारों की कहानी राघवन की जुबानी