अभिनेता ऋतिक रोशन इन दिनों सबा आजाद के साथ अपने अफेयर को लेकर चर्चा में हैं। हालांकि, दोनों में से किसी ने भी इस बात की अभी तक पुष्टि नहीं की है। लेकिन, करण जौहर की बर्थडे पार्टी में दोनों जिस अंदाज में पहुंचे, तब से इनकी अफेयर की खबरें और तेज हो गई हैं। सबा की बॉन्डिंग सिर्फ ऋतिक रोशन ही नहीं, उनकी एक्स-वाइफ सुजैन खान से भी काफी अच्छी है। सबा की हालिया सोशल मीडिया पोस्ट से तो कुछ यही लग रहा है। इंटरनेट पर सबा और सुजैन की दोस्ती की खबरें छाई हुई हैं।
Hrithik Roshan Saba Azad: सबा आजाद के लुक पर फिदा हुईं ऋतिक की एक्स-वाइफ सुजैन, बांधे तारीफों के पुल
सुजैन ने की सबा की तारीफ
दरअसल हाल ही में सबा आजाद ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक विज्ञापन वीडियो साझा किया है। इसमें उनका लुक फैंस को काफी पसंद आ रहा है। इस पर ऋतिक रोशन की एक्स-वाइफ सुजैन खान ने भी दिलचल्प प्रतिक्रिया दी और कमेंट बॉक्स में लिखा, 'बहुत प्यारी लग रही हो सबो'। इसके साथ सुजैन ने दो इमोजी भी पोस्ट किए। सुजैन के इस कमेंट ने फैंस का ध्यान आकर्षित किया है। हर कोई इस बात का इंतजार करने लगा कि सबा इस पर क्या प्रतिक्रिया देती हैं।

सबा ने लिखा, 'शुक्रिया'
सबा आजाद ने भी सुजैन के कमेंट का बड़ा प्यारा-सा जवाब लिखकर सबको हैरान कर दिया। साथ ही उन्होंने सुजैन की इंस्टा स्टोरीज की भी खूब वाहवाही की। सबा ने लिखा, 'शुक्रिया मेरी सूज। आपकी हॉलिडे स्टोरीज बहुत पसंद आईं। ऐसे ही अपडेट करते रहिए।' आपको बता दें कि सुजैन इन दिनों अर्स्लन गोनी के साथ कैलिफॉर्निया की सैर पर हैं। इस दौरान की वह कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर फैंस के साथ साझा कर रही हैं। इन्हीं पर सबा ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी।
शानदार लुक में नजर आईं सबा
बता दें कि विज्ञापन वीडियो में सबा एथनिक लुक में वाकई शानदार नजर आ रही हैं। उन्होंने आसमानी रंग के सलवार कमीज पहने हैं। साथ में कानों में झुमके और हाथों में खनखनाती चूड़ियां उन पर खूब फब रही हैं। सबा का हेयर स्टाइल उनके लुक में चार चांद लगा रहा है। बता दें कि सबा आजाद अभिनेत्री होने के साथ-साथ सिंगर भी हैं। सबा का गाना 'आई हियर योर वॉयस' हाल ही में रिलीज हुआ।