सब्सक्राइब करें

Huma Qureshi: जब हुमा कुरैशी को डेविड धवन ने दी ये खास सलाह, अभिनेत्री आज भी इस पर करती हैं अमल

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: सर्वजीत कृष्णा Updated Thu, 14 Nov 2024 08:08 PM IST
सार

Huma Qureshi revealed the advice of David Dhawan: बॉलीवुड अभिनेत्री हुमा कुरैशी अगले साल अक्षय कुमार और अरशद वारसी के साथ 'जॉली एलएलबी 3' में नजर आने वाली हैं। इस बीच एक इंटरव्यू के दौरान अभिनेत्री ने मशहूर निर्देशक डेविड धवन से मिली सलाह का जिक्र किया है, जिस पर वो काफी अमल भी करती हैं। 
 

विज्ञापन
Huma Qureshi revealed the advice that David Dhawan gave her after the her debut film Gangs of Wasseypur
डेविड धवन- हुमा कुरैशी - फोटो : इंस्टाग्राम @realdaviddhawan/iamhumaq

हुमा कुरैशी हिंदी फिल्मों की जानी-पहचानी अभिनेत्री हैं। हालांकि, उन्हें अभी भी उनकी पहली फिल्म के लिए ही जाना जाता है। अभिनेत्री ने अनुराग कश्यप की फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर से अभिनय करियर की शुरुआत की थी। इस फिल्म में उनके कुछ ही दृश्य थे, लेकिन उनमें भी उन्होंने दर्शकों के ऊपर गहरी छाप छोड़ी थी। हाल में ही अभिनेत्री ने बताया कि अपनी पहली फिल्म की रिलीज के बाद वह मशहूर निर्देशक डेविड धवन से मिली थीं और उन्होंने अभिनेत्री को एक खास सलाह दी थी। 

Trending Videos
Huma Qureshi revealed the advice that David Dhawan gave her after the her debut film Gangs of Wasseypur
हुमा कुरैशी - फोटो : इंस्टाग्राम @iamhumaq

हुमा कुरैशी ने साझा कीं डेविड धवन से मिली सलाह
मैशेबल इंडिया के साथ एक इंटरव्यू के दौरान अभिनेत्री ने बताया कि गैंग्स ऑफ वासेपुर की रिलीज के ठीक बाद वह मशहूर निर्देशक डेविड धवन से मिली थीं। उस पल को याद करते हुए हुमा ने बताया कैसे इतने बड़े निर्देशक होने के बाद भी वो खुद पहले अभिनेत्री के पास आए और एक खास सलाह दी। अभिनेत्री ने कहा, "गैंग्स ऑफ वासेपुर के ठीक बाद मैं एक कॉफी शॉप में डेविड धवन से टकरा गई। मैं सोच रही थी, 'वाह, डेविड धवन!' और तब तक वह मेरे पास आए। उन्हें ऐसा करने की जरूरत भी नहीं थी।"

विज्ञापन
विज्ञापन
Huma Qureshi revealed the advice that David Dhawan gave her after the her debut film Gangs of Wasseypur
हुमा कुरैशी - फोटो : Instagram/ Huma Qureshi

डेविड धवन ने दी थी अभिनेत्री को न बदलने की सलाह
हुमा ने आगे बताया, "उन्होंने कहा, 'बेटा, तुम बहुत अच्छे एक्टर हो। आपको बहुत लोग बोलेंगे वजन कम करलो, सर्जरी करलो, कुछ नहीं करना।" अभिनेत्री ने बताया कि डेविड धवन ने इस बात पर जोर दिया कि दर्शकों ने उन्हें वैसे ही स्वीकार कर लिया है, जैसे वो हैं और अब उन्हें कुछ भी बदलने की जरूरत नहीं है। निर्देशक ने उन्हें सलाह दी थी कि वे बस दर्शकों का मनोरंजन करती रहें।
DKDKND: 'दिल का दरवाजा खोल न डार्लिंग' में दिखेंगी जया बच्चन, अभिनेत्री का अलग अंदाज देख लोग हुए हैरान

Huma Qureshi revealed the advice that David Dhawan gave her after the her debut film Gangs of Wasseypur
हुमा कुरैशी - फोटो : इंस्टाग्राम

डेविड धवन के शब्दों ने हुमा कुरैशी पर डाला गहरा प्रभाव
डेविड धवन के शब्दों ने अभिनेत्री के मन पर गहरा प्रभाव डाला। उन्होंने इस इंटरव्यू के दौरान उसका उल्लेख करते हुए कहा कि वो उनकी सलाह को हमेशा याद रखना चाहती हैं। हुमा ने कहा, "मैंने सोचा कि यह वास्तव में अच्छी सलाह है और यह सलाह इंडस्ट्री के वरिष्ठ लोगों से आती है, जब वे अचानक आपसे मिलते हैं और आपको यह सलाह देते हैं, तो आप इसे लिख लेते हैं कि यह भूलना नहीं है।"
Varun Tej: 'ओजी' के निर्देशक संग काम करने को लेकर वरुण तेज ने दी जानकारी, बताया क्या है उस प्रोजेक्ट की स्थिति

विज्ञापन
Huma Qureshi revealed the advice that David Dhawan gave her after the her debut film Gangs of Wasseypur
हुमा कुरैशी - फोटो : इंस्टाग्राम

'जॉली एलएलबी 3' में आएंगी नजर
हुमा ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि देश में कोई भी अपने दिखने से खुश नहीं है। उन्होंने कहा कि लोग हमेशा इस पर विश्वास करते हैं कि दूसरी तरफ की घास ज्यादा हरी है। उन्होंने आगे कहा कि किसी को भी परफेक्ट दिखने के पीछे नहीं भागना चाहिए। उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा कि उन्हें परफेक्ट दिखने में कोई दिलचस्पी नही है। उनके लिए परफेक्ट दिखने का मतलब होगा दुनिया का अंत। बात करें हुमा के वर्क फ्रंट की, तो वह अगले साल रिलीज होने वाली फिल्म जॉली एलएलबी 3 में नजर आएंगी। इस फिल्म में उनके साथ अक्षय कुमार और अरशद वारसी भी नजर आएंगे। 
दूसरी बार मां बनीं हरियाणवी डांसर सपना चौधरी, बेटे के नाम से उठा पर्दा

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed