33 साल तक सिनेमाजगत में इरफान खान ने अपने शानदार अभिनय से अलग छाप छोड़ी। दमदार अभिनय, चेहरे के एक्सप्रेशन और बेहतरीन डायलॉग डिलीवरी ने उन्हें अभिनय का महारथी बना दिया। इरफान खान के अचानक निधन की खबर से बॉलीवुड में सन्नाटा पसर गया है। इरफान इन्फेक्शन के कारण अस्पताल में 28 अप्रैल को भर्ती हुई थे। जहां उन्होंने आज अंतिम सास ली। हर किसी की आंखें इस अभिनेता के निधन की खबर से नम हो गई हैं। इरफान आखिरी बार हाल ही में रिलीज फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' में नजर आए थे। इरफान की मौत की खबर का पता चलते ही इस फिल्म की स्टारकास्ट भी गमगीन हैं। अमर उजाला ने इन सितारों से बात की। आगे की स्लाइड में पढ़िए किसने क्या कहा।
Irrfan Khan Death: 'अंग्रेजी मीडियम' में इरफान खान आखिरी बार आए थे नजर, मौत की खबर से भावुक हुई स्टारकास्ट
'अंग्रेजी मीडियम' फिल्म में राधिका मदान ने इरफान की बेटी का रोल निभाया था। इरफान के निधन की खबर से राधिका हैरान हैं। उन्होंने प्रतिक्रिया देते हुए कहा- 'मुझे समझ ही नहीं आ रहा क्या कहूं। ये लिखते हुए भी मुझे बहुत तकलीफ हो रही है। इरफान बहुत ही मजबूत व्यक्ति थे और फाइटर थे। सुतापा मैम, बाबिल और आर्यन भी।'
राधिका ने आगे कहा- 'मैं अपने आप को बहुत भाग्यशाली समझती हूं कि मुझे उनके साथ काम करने का मौका मिला। वो मेरे लिए हमेशा प्रेरणादायी हैं और रहेंगे। इरफान महान कलाकार हैं जो सिनेमाजगत में बदलाव लेकर आए। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।'
'अंग्रेजी मीडियम' के निर्माता दिनेश विजान ने भी इरफान खान के निधन पर शोक व्यक्त किया। इन्होंने प्रतिक्रिया देते हुए कहा- 'शुक्रिया कि हम आपके प्यार और पैशन को देख सके। बस मैं इतना कहना चाहता हूं कि शुक्रिया कि मैं आपके इस सफर में भागीदार बन पाया। इरफान के जैसा कोई और नहीं है। मैं उन्हें बहुत याद करूंगा। मेरे प्यारे दोस्त भगवान तुम्हारी आत्मा को शांति दे।'
आगे कहा- 'मुझे पता है कि वह अपने पंख फैला सकता है क्योंकि उसके साथ मजबूत दीवार की तरह खड़ी पत्नी सुतापा है। सुतापा और दोनों बच्चों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं। हम लोग हमेशा उनके साथ हैं और उन्हें भी इस बात का अहसास है।'
इन 10 फिल्मों ने इरफान को बना दिया सिनेमा का महारथी, 'पान सिंह तोमर' से लेकर बन चुके 'मदारी' भी