{"_id":"5ea8fe2b8ebc3e90ad28fcbe","slug":"irrfan-khan-hospitalized-in-kokilaben-dhirubhai-ambani-hospital-spokesperson-given-health-update","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"हेल्थ अपडेट: इन्फेक्शन की वजह से अस्पताल में भर्ती हैं इरफान, प्रवक्ता ने कहा- 'अभी भी लड़ाई लड़ रहे'","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
हेल्थ अपडेट: इन्फेक्शन की वजह से अस्पताल में भर्ती हैं इरफान, प्रवक्ता ने कहा- 'अभी भी लड़ाई लड़ रहे'
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: शिप्रा सक्सेना
Updated Wed, 29 Apr 2020 09:51 AM IST
विज्ञापन
1 of 5
Irrfan Khan
- फोटो : file photo
Link Copied
बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान (Irrfan Khan) की तबीयत अचानक मंगलवार को बिगड़ गई थी जिसके बाद उन्हें मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया गया। इरफान के अस्पताल में भर्ती होते ही सोशल मीडिया पर लोग उनकी सेहत में सुधार की दुआएं मांगने लगे। वहीं उनकी तबीयत को लेकर कई तरह की अफवाहें भी आने लगीं। अब इन सभी अफवाहों पर विराम लगाते हुए इरफान के प्रवक्ता ने अभिनेता का हेल्थ अपडेट जारी किया है।
Trending Videos
2 of 5
Irrfan Khan
- फोटो : file photo
प्रवक्ता ने अपने बयान में कहा- 'ये बहुत ही निराशाजनक है कि इरफान की सेहत के बारे में ऐसे निराशजनक अनुमान लगाए जा रहे हैं। हम कद्र करते हैं उन लोगों की जो इरफान की सेहत को लेकर परेशान हैं लेकिन ये देखना दुखद है कि कुछ लोग अफवाहें फैला रहे हैं। इरफान मजबूत व्यक्ति हैं और अभी भी लड़ाई लड़ रहे हैं।'
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 5
Irrfan Khan
- फोटो : file photo
प्रवक्ता ने आगे कहा- 'अनुरोध करते हैं कि अफवाहों पर ध्यान न दें। हमेशा इरफान ने स्वास्थ्य को लेकर सभी कुछ साफ साफ बताया है। आगे भी उनकी सेहत से जुड़ी जानकारी देते रहेंगे।' अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार इरफान खान को Colon infection की वतह से अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यह एक तरह का पाचन रोग है।
4 of 5
Irrfan Khan
- फोटो : amar ujala
इससे पहले भी इरफान साल 2018 में गंभीर बीमारी से पीड़ित थे। हालांकि लंबे इलाज के बाद वो जिंदगी की जंग जीकर वापस भारत लौटे। इरफान को न्यूरो इंडोक्राइन ट्यूमर हो गया था। इसका इलाज करवाने वो विदेश चले गए थे। करीब आठ महीने बाद इरफान ठीक होकर मुंबई आए थे।
विज्ञापन
5 of 5
Irrfan Khan and Kareena
- फोटो : file photo
भारत वापस आते ही इरफान ने 'अंग्रेजी मीडियम' फिल्म की। इस फिल्म में इरफान के साथ करीना कपूर और राधिका मदान हैं। ये फिल्म 13 मार्च को रिलीज हुई थी। फिल्म रिलीज होने के कुछ दिन बाद ही कोरोना प्रकोप की वजह से भारत सरकार ने लॉकडाउन का एलान किया। इसके बाद इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी रिलीज कर दिया गया।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।