सब्सक्राइब करें

'लाइफ इन ए मेट्रो' के सीक्वल को लेकर इरफान ने भर दी थी हामी, निर्देशक अनुराग बसु ने खोले कई राज

अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई Published by: शिप्रा सक्सेना Updated Thu, 30 Apr 2020 05:25 PM IST
विज्ञापन
Irrfan Khan wanted to do Life in a metro film sequel Anurag Basu revealed many things
Anurag Basu and Irrfan Khan - फोटो : Mumbai, Amar Ujala

फिल्मकार अनुराग बसु ने इरफान खान के साथ साल 2007 में फिल्म 'लाइफ इन अ मेट्रो' में काम किया था। अनुराग बसु साल 2004 में कैंसर से लड़ाई लड़कर बाहर निकले हैं। उन्हें इरफान से भी यही उम्मीद थी कि वह भी कैंसर को मात देकर वापसी करेंगे हालांकि दुर्भाग्यपूर्वक ऐसा नहीं हुआ। वह इरफान और उनकी पत्नी के साथ लगातार संपर्क में थे। इलाज को लेकर वह लगातार परामर्श दे रहे थे। अनुराग आखिरी समय में इरफान से नहीं मिल पाए जिसका उन्हें मलाल है।  

Trending Videos
Irrfan Khan wanted to do Life in a metro film sequel Anurag Basu revealed many things
Anurag Basu and Irrfan Khan - फोटो : Mumbai, Amar Ujala

इस बारे में अनुराग बताते हैं, 'मैं उम्मीद कर रहा था कि वह इसे हरा कर वापसी कर लेंगे। मुझे इसकी आशा थी क्योंकि मैं यह कर चुका था। और उनपर इलाज असर दिखा रहा था इसलिए हमें उम्मीद बंध गई थी। यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है कि हम मिल नहीं पाए। मेरी इरफान की पत्नी सुतापा से मुलाकात हुई थी जब उनका इलाज चल रहा था। वह एक बहुत ही लंबी लड़ाई थी। उन्होंने यह लड़ाई सभी से दूर अकेले लड़ी थी। जब इरफान के कैंसर का पता चला था तब उनकी पत्नी सुतापा ने मुझे कुछ जानकारी के लिए फोन किया था, जैसे की मेरा इलाज कैसे हुआ। मैं इरफान से मिल तो नहीं पाया लेकिन जब वह लंदन में थे तब मैं उनसे फोन के जरिए जुड़ा हुआ था। जब वह देश वापस आए तो दुर्भाग्यपूर्ण मैं उनसे नहीं मिल पाया।' 

विज्ञापन
विज्ञापन
Irrfan Khan wanted to do Life in a metro film sequel Anurag Basu revealed many things
Irrfan Khan - फोटो : amar ujala

अनुराग के अनुसार इंडस्ट्री में उनकी तरह कोई दूसरा कलाकार नहीं होने वाला है। इस बारे में उन्होंने बताया कि मैंने  उनके साथ टीवी में कुछ बेहतरीन काम किया है। हालांकि लोगों को सिर्फ यही पता है कि हमने सिर्फ फिल्म 'लाइफ इन अ मेट्रो' में ही काम किया है। उन्होंने यहां से लेकर हॉलीवुड में अपना स्थान खुद बनाया है। कोई भी उनका वह स्थान वापस नहीं ले सकता है।' 

Irrfan Khan wanted to do Life in a metro film sequel Anurag Basu revealed many things
life in a metro - फोटो : social media

बासु ने बताया कि वह इरफान के साथ वह 'लाइफ इन अ मेट्रो' के सीक्वल को लेकर बातचीत कर रहे थे। हम उनका इंतजार कर रहे थे और फिल्म की शुरुआत के लिए रुके हुए थे। हमने फिल्म के विषय को लेकर बातचीत भी कर ली थी और उन्हें किरदार पसंद भी आया था। यह उनके डायग्नोसिस होने से एक महीने पहले की बात है।'

विज्ञापन
Irrfan Khan wanted to do Life in a metro film sequel Anurag Basu revealed many things
इरफान खान - फोटो : सोशल मीडिया

इरफान खान संग 'श्रीकांत' और 'स्पर्श' जैसे टीवी शोज में काम करने वाली अभिनेत्री मृणाल कुलकर्णी ने बताया, 'मैं पिछले कुछ सालों से कैंसर से जुड़ी संस्थाओं के साथ काम कर रही थी और फिर मुझे इरफान के बारे में पता चला। जब वह कैंसर से लड़ रहे थे तब भी हम आपस में जुड़े हुए थे। हालांकि उनका कैंसर दुर्लभ प्रकार का था इस वजह से मजबूत इरादों वाले होने के बावजूद वह इससे जीत नहीं पाए।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed