ऐश्वर्या राय बच्चन इन दिनों मणिरत्नम की फिल्म पोन्नियन सेल्वन को लेकर बिजी चल रही हैं, लेकिन फिर भी वे अपनी फैमिली के लिए टाइम निकाल ही लेती हैं। बीते दिनों एयरपोर्ट से उनका वीडियो वायारल हुआ था जिसमें वह अपने पति अभिषेक और बेटी आराध्या से साथ नजर आ रही थीं। ऐश्वर्या के इस वीडियो ने सभी का ध्यान खींचा, क्योंकि इस वीडियो में वह अपनी बेटी का हाथ पकड़कर चलती हुई दिखाई दे रही हैं।
एयरपोर्ट से सामने आए वीडियो में साथ देखा जा सकता है कि ऐश्वर्या बेटी आराध्या बच्चन को कैसे संभालती और केयर करती नजर आ रही हैं। इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने सवाल उठाने शुरू कर दिए। एक ने लिखा- इनकी बेटी मुझे सामान्य नहीं लगती है। एक ने लिखा- ये हमेशा अपनी बेटी का हाथ क्यों पकड़ी रहती है, जबकि वह अब काफी बड़ी हो चुकी है।
इतना ही नहीं ऐश्वर्या की ड्रेस देखकर सोशल मीडिया पर फैंस पूछने लगे हैं कि क्या ऐश्वर्या राय बच्चन प्रेग्नेंट हैं? एक यूजर ने लिखा- लगता है ऐश्वर्या मां बनने वाली हैं। एक अन्य ने लिखा, मुझे नहीं लगता आराध्या नॉर्मल चाइल्ड है, वो हमेशा डरी सहमी रहती है। यही नहीं एक यूजर ने तो ऐश्वर्या को ये कह दिया कि वे आराध्या के कॉन्फिडेंस को कम कर रही हैं। ऐश्वर्या और आराध्या की वीडियो देख सोशल मीडिया यूजर ने उन्हें ओवर प्रोटेक्टिंग मदर कहना शुरू कर दिया है।
ऐश्वर्या पहले भी अपनी बेटी को लेकर ट्रोल हो चुकी हैं। वहीं बेटी आराध्या को लेकर अभिषेक बच्चन काफी प्रोटेक्टिव और पजेसिव हैं। वह कई बार ट्रोल करने वाले सोशल मीडिया यूजर्स को जवाब भी दे चुके हैं।
हाल ही में मनाया है जन्मदिन
अभिनेत्री और पूर्व मिस वर्ल्ड ऐश्वर्या राय बच्चन ने सोमवार को अपना 48वां बर्थडे सेलिब्रेट किया। अपने जन्मदिन के मौके पर ऐश्वर्या ने अभिषेक और बेटी आराध्या के साथ एक फोटो साझा की थी। ऐश्वर्या अपने काम के साथ ही अपनी फैमिली के साथ भी समय बिताना पसंद करती हैं। वह सोशल मीडिया पर कम ही एक्टिव रहती हैं।