ईशा देओल जल्द ही खुशखबरी सुनाने वाली हैं। धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की बेटी ईशा देओल दोबारा मां बनने वाली हैं। अपनी प्रेग्नेंसी की जानकारी ईशा देओल ने बहुत ही अलग अंदाज में अपने फैंस के साथ शेयर की। ईशा ने साल 2017 में एक नन्ही परी को जन्म दिया था जिसका नाम राध्या रखा था।
37 की उम्र में दोबारा मां बनने जा रही हैं ईशा देओल, इस पोस्ट के साथ खुद किया एलान
ईशा देओल ने इंस्टाग्राम पर अपनी बेटी राध्या की तस्वीर शेयर करके एक खूबसूरत सा कैप्शन दिया। ईशा देओल ने लिखा- 'मुझे बड़ी बहन के तौर पर प्रमोशन मिलने वाला है।' राध्या के जन्म के समय ईशा देओल ने कहा था - 'राध्या मुझे और भरत दोनों को पूरा करती है। कभी-कभी वह ऐसी हरकतें करती है जैसे कि मैं बचपन में किया करती थी।'
ईशा देओल और भरत ने साल 2012 में शादी की थी। इन दोनों की लव मैरिज थी। शादी के बाद ईशा ने फिल्मों से दूरी बना ली। ईशा ने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 2002 में फिल्म 'कोई मेरे दिल से पूछे' से की थी। इस फिल्म के लिए उन्हें फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला था।
इसके अलावा वह फिल्म 'क्या दिल ने कहा', 'कुछ तो है', 'एलओसी कार्गिल', 'युवा', 'धूम', 'काल', 'नो एंट्री', 'डार्लिंग', 'कैश', 'टेल मी ओ खुदा' में भी नजर आ चुकी हैं। ईशा देओल ने तमिल फिल्म 'आयुथा एजुथु' में भी काम किया है। हाल ही में ईशा देओल ईशा अंबानी और आनंद पीरमल की शाही वेडिंग रिसेप्शन में अपने परिवार के साथ दिखी थीं।
इस मौके पर ईशा देओल पर्पल और गोल्डन कॉम्बिनेशन का लहंगा पहने हुई थीं। इस वेडिंग रिसेप्शन में जहां पूरा देओल परिवार एक साथ एन्जॉय करते हुए दिखा तो वहीं सनी देओल पार्टी में सबसे अलग नजर आए। सनी देओल किसी भी पार्टी या फिर इवेंट में कम ही नजर आते हैं। ईशा अंबानी और आनंद पीरामल के रिसेप्शन में सनी देओल को देखकर उनके फैंस काफी खुश हुए, हालांकि वह कैमरे से बचते जरूर नजर आए।