{"_id":"5c447631bdec2205dc400f3e","slug":"sara-ali-khan-and-her-mother-amrita-singh-fight-for-property-dispute-case","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"जानिए क्या है वो विवाद, जिसके लिए थाने के चक्कर काट रहीं एक्ट्रेस सारा अली खान की मां अमृता सिंह","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
जानिए क्या है वो विवाद, जिसके लिए थाने के चक्कर काट रहीं एक्ट्रेस सारा अली खान की मां अमृता सिंह
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, देहरादून
Published by: अलका त्यागी
Updated Mon, 21 Jan 2019 04:23 PM IST
विज्ञापन
1 of 6
अमृता सिंह, सारा अली खान
Link Copied
अभिनेत्री सारा अली खान की मां अमृता सिंह इस मामले को लेकर अब थाने के चक्कर काट रही हैं। करोड़ों की पैतृक संपत्ति बंटवारे की जंग लेखक मधुसूदन बिम्बेट की मां आशा की पांच साल पहले मौत के साथ शुरू हुई थी। मधुसूदन की बहन ताहिरा और भांजी अमृता सिंह ने पैतृक संपत्ति में अपना हिस्सा मांगा था। अविवाहित मधुसूदन इसके लिए तैयार नहीं हुए तो सिविल कोर्ट का सहारा लिया गया। शनिवार को मधुसूदन की मौत के बाद यह हाईप्रोफाइल विवाद सामने आया है। सूत्रों की माने तो इस संपत्ति की कीमत पचास करोड़ के आसपास बताई जा रही हैं।
Trending Videos
2 of 6
amrita singh mama property
मधुसूदन के पिता मदन लाल एयरफोर्स में विंग कमांडर थे, जिनके द्वारा 1963 के आसपास यह संपत्ति खरीदी गई थी। इसमें कई आलीशान हाल और कमरे बताए गए हैं। 2014 में मां आशा बिम्बेट की बीमारी के चलते निधन हो गया था। मां आशा की मौत के बाद करोड़ों की इस संपत्ति के बंटवारे की चिंगारी सुलग गई थी। संपत्ति में मधुसूदन की बहन ताहिरा और भांजी अमृता सिंह ने अपनी मां रुखसाना की हिस्सेदारी का दावा किया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 6
अमृता सिंह
मधुसूदन ने संपत्ति में किसी तरह का हिस्सा देने से इंकार कर दिया था। इसके बाद शुरू हुई संपत्ति बंटवारे की जंग घर से निकलकर सिविल कोर्ट जा पहुंची थी। केयर टेकर खुशीराम के मुताबिक संपत्ति को जिलाधिकारी और सिविल कोर्ट सीनियर डिवीजन में दो मुकदमे लंबित है।
4 of 6
अमृता सिंह
इन मुकदमों के बाद मधुसूदन और भांजी अमृता सिंह के बीच ऐसी ठनी कि उनका एक दूसरे के यहां आना-जाना बंद हो गया था। परिवार के बीच इस लड़ाई से कुछ चुनिंदा लोग ही परिचित थे, लेकिन मधुसूदन की मौत के बाद मामा-भांजी के बीच चल रहा विवाद सार्वजनिक हो गया।
विज्ञापन
5 of 6
अमृता सिंह
अभिनेत्री अमृता सिंह ने तीन दिन पहले पुलिस को ई-मेल भेजा था। अंग्रेजी में भेजे गए ई-मेल में बताया गया था कि उनके मामा मधुसूदन बीमार होने के कारण अस्पताल में है। ऐसे में उन्हें आशंका है कि कुछ भू-माफिया इस संपत्ति पर जबरन कब्जा कर सकते है। काफी समय से भू-माफियाओं की नजर इस संपत्ति पर है। पुलिस से संपत्ति पर किसी का कब्जा न होने देने का अनुरोध किया गया था।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।