सब्सक्राइब करें

जानिए क्या है वो विवाद, जिसके लिए थाने के चक्कर काट रहीं एक्ट्रेस सारा अली खान की मां अमृता सिंह

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, देहरादून Published by: अलका त्यागी Updated Mon, 21 Jan 2019 04:23 PM IST
विज्ञापन
Sara ali khan and her mother amrita singh Fight for property dispute case 
अमृता सिंह, सारा अली खान

अभिनेत्री सारा अली खान की मां अमृता सिंह इस मामले को लेकर अब थाने के चक्कर काट रही हैं। करोड़ों की पैतृक संपत्ति बंटवारे की जंग लेखक मधुसूदन बिम्बेट की मां आशा की पांच साल पहले मौत के साथ शुरू हुई थी। मधुसूदन की बहन ताहिरा और भांजी अमृता सिंह ने पैतृक संपत्ति में अपना हिस्सा मांगा था। अविवाहित मधुसूदन इसके लिए तैयार नहीं हुए तो सिविल कोर्ट का सहारा लिया गया। शनिवार को मधुसूदन की मौत के बाद यह हाईप्रोफाइल विवाद सामने आया है। सूत्रों की माने तो इस संपत्ति की कीमत पचास करोड़ के आसपास बताई जा रही हैं। 

Trending Videos
Sara ali khan and her mother amrita singh Fight for property dispute case 
amrita singh mama property

मधुसूदन के पिता मदन लाल एयरफोर्स में विंग कमांडर थे, जिनके द्वारा 1963 के आसपास यह संपत्ति खरीदी गई थी। इसमें कई आलीशान हाल और कमरे बताए गए हैं। 2014 में मां आशा बिम्बेट की बीमारी के चलते निधन हो गया था। मां आशा की मौत के बाद करोड़ों की इस संपत्ति के बंटवारे की चिंगारी सुलग गई थी। संपत्ति में मधुसूदन की बहन ताहिरा और भांजी अमृता सिंह ने अपनी मां रुखसाना की हिस्सेदारी का दावा किया था। 

विज्ञापन
विज्ञापन
Sara ali khan and her mother amrita singh Fight for property dispute case 
अमृता सिंह

मधुसूदन ने संपत्ति में किसी तरह का हिस्सा देने से इंकार कर दिया था। इसके बाद शुरू हुई संपत्ति बंटवारे की जंग घर से निकलकर सिविल कोर्ट जा पहुंची थी। केयर टेकर खुशीराम के मुताबिक संपत्ति को जिलाधिकारी और सिविल कोर्ट सीनियर डिवीजन में दो मुकदमे लंबित है। 

Sara ali khan and her mother amrita singh Fight for property dispute case 
अमृता सिंह

इन मुकदमों के बाद मधुसूदन और भांजी अमृता सिंह के बीच ऐसी ठनी कि उनका एक दूसरे के यहां आना-जाना बंद हो गया था। परिवार के बीच इस लड़ाई से कुछ चुनिंदा लोग ही परिचित थे, लेकिन मधुसूदन की मौत के बाद मामा-भांजी के बीच चल रहा विवाद सार्वजनिक हो गया।   

विज्ञापन
Sara ali khan and her mother amrita singh Fight for property dispute case 
अमृता सिंह

अभिनेत्री अमृता सिंह ने तीन दिन पहले पुलिस को ई-मेल भेजा था। अंग्रेजी में भेजे गए ई-मेल में बताया गया था कि उनके मामा मधुसूदन बीमार होने के कारण अस्पताल में है। ऐसे में उन्हें आशंका है कि कुछ भू-माफिया इस संपत्ति पर जबरन कब्जा कर सकते है। काफी समय से भू-माफियाओं की नजर इस संपत्ति पर है। पुलिस से संपत्ति पर किसी का कब्जा न होने देने का अनुरोध किया गया था।  

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed