{"_id":"5c459f44bdec2253a33c4720","slug":"amitabh-bachchan-revels-a-secrete-about-his-relation-with-balasaheb-thakre","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"'ठाकरे' की रिलीज से पहले अमिताभ का बड़ा खुलासा, बाला साहेब न होते तो जिंदा न होता","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
'ठाकरे' की रिलीज से पहले अमिताभ का बड़ा खुलासा, बाला साहेब न होते तो जिंदा न होता
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: विजय जैन
Updated Mon, 21 Jan 2019 04:03 PM IST
विज्ञापन
1 of 5
अमिताभ बच्चन
- फोटो : सोशल मीडिया
Link Copied
नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) की आने वाली फिल्म 'ठाकरे' (Thackeray) ने अपनी रिलीज से पहले ही धमाका मचा दिया है। शिवसेना सुप्रीमो बाले साहेब ठाकरे (Balasaheb Thackeray) की जिदंगी पर बनी इस फिल्म में उनकी जिदंगी से जुड़े कई किस्से दिखाए जाएंगे। बाला साहेब की हमेशा बॉलीवुड से करीबियां रहीं। वह अक्सर एक्टर्स की पार्टी में नजर आ जाते थे। मुंबई में 'ठाकरे' का टीजर लॉन्च हुआ। इस मौके पर पहुंचे अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने अपने और बाल ठाकरे के रिश्ते को लेकर कई बातें शेयर की हैं। अमिताभ ने कहा कि मैं आज बाला साहेब की वजह से जिंदा हूं।
Trending Videos
2 of 5
अमिताभ बच्चन
- फोटो : सोशल मीडिया
टाइम्स नॉउ के मुताबिक, अमिताभ ने बताया, 'कुली' की शूटिंग के दौरान वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उनकी हालत इतनी खराब थी कि उन्हें तुरंत ही अस्पताल ले जाना था। उस दिन मुंबई का मौसम खराब था, जिसके चलते एंबुलेंस उन तक नहीं पहुंच पा रही थी। उस वक्त उनकी मदद की शिवसेना की एंबुलेंस ने जिसे बाल ठाकरे ने उपलब्ध कराया था। अमिताभ ने कहा 'बाल ठाकरे ने मेरी तब मदद की जब मुझे सबसे ज्यादा जरूरत थी। अगर उस वक्त उन्होंने मेरी मदद नहीं की होती तो आज मैं जिंदा नहीं होता।'
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 5
amitabh aishwarya
- फोटो : twitter
आमिताभ ने बताया, 'बाल ठाकरे मेरे बहुत करीब थे और मैं उनकी बहुत इज्जत करता था।' बाल ठाकरे उनकी पत्नी जया बच्चन को अपनी बेटी की तरह मानते थे। इस किस्से के साथ-साथ अमिताभ बच्चन ने उनकी और बाल ठाकरे की दोस्ती के बहुत से किस्से शेयर किए।
4 of 5
बाला साहेब
- फोटो : सोशल मीडिया
बाला साहेब की बॉलीवुड सितारों से हमेशा करीबियां रहीं। वह अक्सर बॉलीवुड स्टार्स की पार्टी में नजर आ जाते थे। कई फिल्मी इंवेंट्स में भी वह अक्सर जाया करते थे। कई बॉलीवुड स्टार्स ने अपने और बाला साहेब के अच्छे रिश्तों को खुलासा किया था।
विज्ञापन
5 of 5
ठाकरे
- फोटो : सोशल मीडिया
बता दें कि फिल्म का ट्रेलर रिलीज होते ही विवादों ने भी इसके साथ जन्म ले लिया। सूत्रों के मुताबिक फिल्म के तीन सीन्स को हटाने की मांग की गई जिनमें से एक दृश्य बाबरी मस्जिद का भी था। आपको बता दें फिल्म 25 जनवरी को रिलीज होगी। इसे मराठी और हिंदी भाषा में रिलीज किया जाएगा।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।