{"_id":"5c459461bdec22738335e128","slug":"deepika-padukone-cute-reply-to-her-husbadnd-ranveer-singh-picture","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"जब पति से बोलीं दीपिका 'तेरा टाइम आ गया बेबी' तो रणवीर से मिला ऐसा जवाब, शरमा गईं वो","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
जब पति से बोलीं दीपिका 'तेरा टाइम आ गया बेबी' तो रणवीर से मिला ऐसा जवाब, शरमा गईं वो
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम
Published by: प्रियंका भल्ला
Updated Mon, 21 Jan 2019 03:14 PM IST
विज्ञापन
1 of 5
deepika, ranveer
- फोटो : instagram
Link Copied
बॉलीवुड के लवी डवी कपल रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण एक दूसरे को स्पोर्ट करने और प्यार जताने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं। ऐसा ही एक बार फिर से देखने को मिला है। दरअसल, देश की पॉपुलर मैगजीन इंडिया टुडे ने अपने नए एडीशन में बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह को जगह दी है। इस बार दीपू ने अपने पति रणवीर को उनके अंदाज में बधाई देते हुए लिखा- 'तेरा टाइम आ गया बेबी'।
Trending Videos
2 of 5
deepika ranveer
बता दें कि ये गाना रणवीर की अपकमिंग फिल्म 'गली बॉय' का है, जिसे रणवीर ने खुद गाया है। सिंबा बॉय रणवीर की इस सक्सेस के बाद उनके फैंस से लेकर उनकी मिसिज दीपिका पादुकोण भी बेहद खुश हैं। रणवीर का ये गाना उनके फैंस के बीच काफी पॉपुलर है। वहीं दीपिका के इस कमेंट के बाद रणवीर भी पीछे कहां हटने वाले थे। रणवीर ने भी अपनी लेडी लव को कूल अदांज में जवाब दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 5
deepika, ranveer
- फोटो : amar ujala
रणवीर ने कमेंट देते हुए कहा- 'तू जो मिल गई मुझे'। मतलब रणवीर ने अपनी सारी सक्सेस का क्रेडिट एक झटके में अपनी पत्नी दीपिका को दे दिया। दोनों के इस क्यूट और प्यार भरे कमेंट को हर कोई बेहद पसंद कर रहा है। बता दें कि ये कोई पहला मौका नहीं है जब दीपिका ने अपने हबी को स्पोर्ट किया हो।
4 of 5
deepika ranveer
इससे पहले फिल्म सिंबा के रीलिज के वक्त भी दीपिका, रणवीर की फिल्म का डायलॉग बोलती हुए उन्हें चियर करती नजर आईं थी। वहीं रणवीर भी हमेशा अपनी सक्सेस के पीछे अपनी लेडी लव दीपिका को ही क्रेडिट देते हैं। रणवीर अक्सर ये कहते नजर आते हैं कि दीपू उन्हें हमेशा मोटीवेट करती हैं।
विज्ञापन
5 of 5
ranveer singh deepika padukone
- फोटो : instagram
रणवीर की फिल्म 'गली बॉय' 14 फरवरी को रिलीज होने के लिए तैयार है। फिल्म में रणवीर एक रैपर के रोल में नजर आएंगे और फिल्म का गाना 'अपना टाइम आएगा' उन्होंने खुद ही गाया है, जो दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर है। वहीं दीपिता जल्द ही मेघना गुलजार के निर्देशन में बन रही फिल्म छपाक में एसिड अटैक सरवाइवर लक्ष्मी अग्रवाल का रोल प्ले करती नजर आएगी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।