सब्सक्राइब करें

Ali Abbas Zafar: बायकॉट बॉलीवुड ट्रेंड पर अली अब्बास जफर का बयान, बोले- आग के बिना धुआं नहीं होता

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: मेघा चौधरी Updated Sat, 15 Oct 2022 04:47 PM IST
विज्ञापन
Jogi Director Ali Abbas Zafar on boycott trend said self-censorship is important to avoid trolls
अली अब्बास जफर - फोटो : सोशल मीडिया

साल की शुरुआत से ही बॉलीवुड की फिल्मों को लेकर बायकॉट ट्रेंड चला हुआ है। सोशल मीडिया पर भी फिल्मों का खूब विरोध हुआ, जिसका असर बॉक्स ऑफिस पर भी देखने को मिला। वहीं, अब 'जोगी' और 'सुल्तान' जैसी फिल्में बनाने वाले फिल्म निर्माता अली अब्बास जफर ने बायकॉट ट्रेंड को लेकर बात की। निर्माता ने कहा कि हम संवेदनशील समय में रह रहे हैं, ऐसे में फिल्म निर्माताओं और सामग्री निर्माताओं को ट्रोलिंग से बचने के लिए सेल्फ-सेंसरशिप करनी चाहिए। ट्रोलिंग से बचने का यह एकमात्र तरीका है। बायकॉट ट्रेंड को लेकर जब उनसे पूछा गया कि क्या यह निर्मित या जैविक है, तो उन्होंने कहा, 'आग के बिना धुआं नहीं होता है।'


 

Trending Videos
Jogi Director Ali Abbas Zafar on boycott trend said self-censorship is important to avoid trolls
अली अब्बास जफर - फोटो : सोशल मीडिया

हाल ही में दिए गए एक इंटरव्यू के दौरान अली अब्बास जफर ने कहा कि उनका मानना है कि 'बायकॉट कल्चर' की शुरुआत इसलिए हुई क्योंकि फिल्मों और वेब सीरीज में दिखाई गई कुछ चीजें गलत हैं। उन्होंने कहा, 'मैं निश्चित रूप से सोचता हूं कि यह पूरी बहिष्कार संस्कृति, यह इसलिए शुरू हुई क्योंकि लोगों को लगा कि कुछ चीजें जो दिखाई जा रही हैं, वे गलत हैं।' उन्होंने कहा कि एक इंडस्ट्री के रूप में सभी को प्रोडक्शन के शुरुआती चरणों में सावधानी बरतनी चाहिए। 

Drishyam 2: 'दृश्यम 2' का फर्स्ट लुक आया सामने, हाथों में बेलचा थामे नजर आए अजय देवगन

विज्ञापन
विज्ञापन
Jogi Director Ali Abbas Zafar on boycott trend said self-censorship is important to avoid trolls
अली अब्बास जफर - फोटो : सोशल मीडिया

इसके आगे उन्होंने कहा, 'एक इंडस्ट्री के रूप में, किरदारों और स्क्रिप्ट लिखते समय हमें यह याद रखना चाहिए कि लोग इन दिनों बहुत संवेदनशील हैं। हमें सेल्फ-सेंसर करना चाहिए ताकि कोई भी गलत व्याख्या न कर सके जो हम कहने की कोशिश कर रहे हैं। फिल्म निर्माताओं को इस तरह का कंटेंट लिखना और बनाना चाहिए, जिसमें ट्रोलर्स को कोई गलती न लगे। मेरा मानना है कि यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम विनम्रतापूर्वक इस तरह का कंटेंट बनाएं कि जब दर्शक इसे देखें या जिन्हें हम पेड बॉट्स और ट्रोल्स कह रहे हैं, वे इसे देखें और कहें कि इसमें कुछ भी गलत नहीं है। जब कुछ गलत होता है, तो आप उनसे नहीं लड़ सकते। आपको उन्हें अपनी बातें समझानी होंगी और ऐसा सिनेमा बनाना होगा, जहां वे सवाल न कर सके। ऐसे में पूरी बात वहीं खत्म हो जाएगी।'

Kantara: साउथ की छोटे बजट की फिल्म 'कांतारा' के दीवाने हुए ‘बाहुबली’, सोशल मीडिया पर यूं की तारीफ

Jogi Director Ali Abbas Zafar on boycott trend said self-censorship is important to avoid trolls
अली अब्बास जफर - फोटो : सोशल मीडिया

अली अब्बास जफर अपनी प्राइम वीडियो सीरीज 'तांडव' की रिलीज के बाद बहुत सारे विवादों में आ गए थे। इसके बाद उन्हें 'कुछ सीन के लिए माफी मांगनी पड़ी और उन्हें एडिट करना पड़ा था। अली ने कहा कि उन्होंने 'तांडव' के साथ गलती की, इसलिए माफी मांगना ठीक था। वहीं, हाल ही में अली अब्बास जफर ने दिलजीत दोसांझ की फिल्म 'जोगी' का निर्देशन किया था, जो नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी।

Salman Khan: सलमान की 'किसी का भाई किसी की जान' के लिए करना होगा अभी और इंतजार, अब इस दिन रिलीज होगी फिल्म

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed