सब्सक्राइब करें

John Abraham: सख्त पुलिसवाले से लेकर खूंखार गैंगस्टर तक, पर्दे पर इन किरदारों से जॉन अब्राहम ने मचाई ‘धूम’

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: आराध्य त्रिपाठी Updated Wed, 17 Dec 2025 07:00 AM IST
सार

John Abraham Birthday: अभिनेता जॉन अब्राहम आज 53 साल के हो गए हैं। जॉन के जन्मदिन पर जानते हैं उनके उन प्रमुख किरदारों को, जिन्होंने जॉन को दिलाई इंडस्ट्री में अलग पहचान…

विज्ञापन
John Abraham Birthday Know His Top 10 Characters Career Movies Early Life Education Age And Upcoming Films
जॉन अब्राहम - फोटो : अमर उजाला

बॉलीवुड के हैंडसम हंक माने जाने वाले अभिनेता जॉन अब्राहम आज अपना 53वां जन्मदिन मना रहे हैं। मॉडलिंग से अपना करियर शुरू करने वाले जॉन अब्राहम की गिनती इंडस्ट्री के प्रमुख अभिनेताओं में होती है। दो दशक से भी लंबे अपने एक्टिंग करियर में जॉन कई सुपरहिट फिल्मों का हिस्सा रहे हैं। एक्टिंग के अलावा जॉन अब्राहम अपने लुक और बॉडी को लेकर भी अक्सर चर्चओं में रहते हैं। इसके अलावा जॉन का बाइक को लेकर प्यार भी जग जाहिर है। उनके पास कई बाइक का शानदार कलेक्शन है। वहीं अब जॉन अब्राहम एक्टर के साथ-साथ प्रोड्यूसर भी हैं। अपनी फिल्मों के अलावा उन्होंने कई अन्य सफल फिल्मों का भी निर्माण किया है। आज जन्मदिन के मौके पर जानते हैं जॉन अब्राहम के कुछ प्रमुख चर्चित किरदारों के बारे में, जिन्हें जॉन अब्राहम ने पर्दे पर हमेशा के लिए यादगार बना दिया..

Trending Videos
John Abraham Birthday Know His Top 10 Characters Career Movies Early Life Education Age And Upcoming Films
जॉन अब्राहम - फोटो : यूट्यूब ग्रैब

कबीर (धूम)
साल 2004 में आई फिल्म ‘धूम’ में जॉन अब्राहम ने कबीर नाम के एक चोर की भूमिका निभाई थी। इस फिल्म में जॉन अब्राहम का लुक और बाइक चलाने का उनका स्वैग लोगों को काफी पसंद आया था। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल रही थी। इस फिल्म को एक ट्रेंड सेटर फिल्म माना जाता है, जिसने बड़े वालों वाले लुक और बाइक के प्रति लोगों की दीवानगी में इजाफा किया था।

विज्ञापन
विज्ञापन
John Abraham Birthday Know His Top 10 Characters Career Movies Early Life Education Age And Upcoming Films
जॉन अब्राहम और अक्षय कुमार - फोटो : सोशल मीडिया

श्याम या सैम (गरम मसाला)
चोर बनकर लोगों का दिल चुराने के बाद जॉन अब्राहम साल 2005 में आई कॉमेडी फिल्म ‘गरम मसाला’ में श्याम उर्फ सैम के किरदार में नजर आए थे। इस फिल्म में जॉन अब्राहम अक्षय कुमार के साथ प्रमुख भूमिका में थे। फिल्म में दोनों दोस्त बने हैं। फिल्म में जॉन की कॉमिक टाइमिंग ने सभी को हैरान किया था। ‘गरम मसाला’ को आज भी बॉलीवुड की कल्ट कमेडी फिल्मों में गिना जाता है।

John Abraham Birthday Know His Top 10 Characters Career Movies Early Life Education Age And Upcoming Films
जॉन अब्राहम - फोटो : सोशल मीडिया

के (नो स्मोकिंग)
अनुराग कश्यप द्वारा निर्देशित फिल्म ‘नो स्मोकिंग’ भले ही बॉक्स ऑफिस पर सफल न रही हो, लेकिन फिल्म को क्रिटिक्स से काफी सराहना मिली थी। इस फिल्म में जॉन अब्राहम ने 'के' नाम के एक चेन स्मोकर की भूमिका निभाई थी। इस साइकोलॉजिकल थ्रिलर में जॉन अब्राहम के अभिनय की काफी तारीफ हुई थी।

विज्ञापन
John Abraham Birthday Know His Top 10 Characters Career Movies Early Life Education Age And Upcoming Films
जॉन अब्राहम गोल फिल्म में - फोटो : सोशल मीडिया

सनी भसीन (गोल)
2007 में आई फिल्म ‘गोल’ एक स्पोर्ट ड्रामा है, जो फुटबॉल पर आधारित है। फिल्म में क्लब फुटबॉल से लेकर नेशनल लेवल तक के फुटबॉल खेल को दिखाया गया है। इस फिल्म में जॉन अब्राहम ने सनी भसीन नाम का किरदार निभाया है, जो एक अच्छा फुटबॉल प्लेयर होता है। जॉन अब्राहम असल जिंदगी में भी काफी अच्छी फुटबॉल खेल लेते हैं। इसलिए गोल का किरदार उनके दिल के काफी करीब है। फिल्म कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाई थी, लेकिन जॉन ने अपने किरदार के लिए काफी मेहनत की थी।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed