KRK: 'पीछे से कोई और खेल गया'...ऐसा कहकर केआरके ने क्यों मांगी सलमान-शाहरुख से माफी? समझिए पूरा मामला
केआरके ने अपने पहले ट्वीट में सलमान खान को टैग करते लिखा, 'मैं सभी मीडिया के लोगों को जानकारी देना चाहता हूं कि मेरी गिरफ्तारी के पीछे सलमान खान का हाथ नहीं था, जैसा कि मैंने सोचा था। पीछे से कोई और खेल कर गया। भाईजान मुझे खेद है कि मैंने आपको गलत समझा। साथ ही अगर आपको किसी भी तरह से दुख पहुंचाया हो तो मैं माफी मांगता हूं। मैं खुद से यह फैसला करता हूं कि आपकी फिल्मों का रिव्यू नहीं करूंगा।'
I want to inform all media ppl that #SalmanKhan was not behind my arrest as I thought. Peeche Se Koi Aur Khel Kar Gaya. Bhai jaan @BeingSalmanKhan I am really sorry for misunderstanding you. And I apologise if I did hurt you in anyway. I voluntarily decide to not review ur films. Many people still think that Karan johar was behind my arrest. And I say again that Karan johar has nothing to do with my arrest. Thanks.
केआरके ने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा, 'बहुत से लोग सोचते हैं कि मेरी गिरफ्तारी के पीछे करण जौहर का हाथ है। मैं फिर से कहता हूं कि करण जौहर का मेरी गिरफ्तारी से कोई लेना-देना नहीं है। धन्यवाद।' वहीं, तीसरे ट्वीट में कमाल आर खान ने शाहरुख खान से माफी मांगी है। अभिनेता ने लिखा, मशहूर कहावत है कि अपना मारेगा तो छांव में डालेगा और गैर मारेगा तो धूप में डालेगा! अब समझ आई! भाई जान शाहरुख खान, अगर मैंने आपको किसी भी तरह से चोट पहुंचाई है तो मुझे वास्तव में खेद है। अब पठान को मेरा पूरा समर्थन! शुभकामनाएं।
मशहूर कहावत है कि अपना मारेगा तो छाँव में डालेगा और ग़ैर मारेगा तो धूप में डालेगा! अब समझ आई!
Bhai Jaan @iamsrk I am really sorry if I hurt you in any way.
Now My full support for #Pathaan! All the best.
आपको बता दें कि केआरके ने सलमान खान की फिल्म 'राधे' का फिल्म रिव्यू किया था और उन्होंने सोशल मीडिया पर रिव्यू करते हुए सलमान खान पर भ्रष्टाचार और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप लगाए थे। जिस पर भड़कते हुए सलमान खान ने केआरके के ऊपर मानहानि का केस फाइल कर दिया था। वहीं, 30 अगस्त 2022 को केआरके को पुलिस ने विवादित ट्वीट के लिए गिरफ्तार कर लिया था। हालांकि, बाद में मुंबई की एक अदालत से केआरके को जमानत मिल गई थी।