बॉलीवुड की क्वीन कही जाने वाली कंगना रणौत उन अभिनेत्रियों में से एक हैं, खुद अकेले अपने दम पर फिल्म को हिट करने की योग्यता रखती हैं। कंगना बेबाकी के लिए तो जानी ही जाती हैं, वह फिल्मों में एक से बढ़कर एक दमदार किरदार अदा करने के लिए भी अपनी एक अलग पहचान रखती हैं। चाहे किसी चुलबुली लड़की का किरदार हो या फिर फ्रीडम फाइटर, कंगना ने हर भूमिका में खूब फबी हैं। अभिनेत्री साल 2021 में फिल्म 'थलाइवी' में एक पॉलिटिशियन के किरदार में दिखाई दी थीं, अब जल्दी ही उनकी नई फिल्म 'धाकड़' रिलीज होने वाली हैं और कंगना इसके प्रमोशन में भी कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं। हर कलाकार की तरह कंगना के लिए भी उनकी फिल्म का हिट होना साख की बात है। फिलहाल धाकड़ में एजेंट अग्नि के किरदार में कंगना ने जबरदस्त एक्शन सीन करके फिल्म देखने के प्रति दर्शकों की उत्सुकता बढ़ा दी है। तो चलिए जानते हैं यहां फिल्म से जुड़ी हर एक डिटेल।
Dhaakad: 'धाकड़' में कंगना के एक्शन के अलावा क्या है खास, यहां जानिए फिल्म से जुड़ी हर डिटेल्स
धाकड़ के हिट होने के क्या होंगे मायने
हालिया दिनों में साउथ की फिल्में काफी हिट रही हैं, जिनके आगे बॉलीवुड का रंग फीका पड़ता दिखाई दिया। हालांकि महामारी के बाद रिलीज हुई बॉलीवुड फिल्मों में 'अटैक' को छोड़कर शायद ही कोई फिल्म एक्शन थ्रिलर थी। जबकि दक्षिण भारतीय सिनेमा की रिलीज हुई फिल्में 'पुष्पा दः राइज' हो, 'आरआरआर' हो या फिर 'केजीएफ 2' सभी एक्शन थ्रिलर रही हैं। अब जबकि कंगना की फिल्म भी एक एक्शन थ्रिलर है और वह भी महिला केंद्रित, ऐसे में इसका सफल होना और भी ज्यादा मायने रखता है।
कंगना के एक्शन के अलावा धाकड़ में क्या है खास
फिल्म धाकड़ के दो ट्रेलर रिलीज किया जा चुके हैं, जिनमें कंगना किसी घायल शेरनी की तरह दुश्मनों पर टूटती दिखाई दे रही हैं। गोलियों की बौछार से लेकर वह अन्य वेपन्स भी बड़ी कुशलता से चलाती दिखाई दी हैं, लेकिन ध्यान देने वाली बात है कि दोनों ही ट्रेलर में एक्शन के साथ एजेंट अग्नि की निजी जिंदगी की कशमकश भी दिखी। यहीं पर दर्शकों को कहानी में ट्विस्ट देखने को मिलेगा कि कैसे एक स्पाई एजेंट की प्रोफेशनल लाइफ से उसी निजी जिंदगी भी बुरी तरह प्रभावित होती है। ट्रेलर में भले ही अर्जुन रामपाल और दिव्या दत्ता के किरदारों को ज्यादा विस्तार से न दिखाया हो, लेकिन उनके लुक से ही पता चल रहा है कि फिल्म में सिर्फ कंगना ही नहीं बल्कि विलेन्स भी कंगना पर भारी पड़ते दिखाई देंगे, अगर ध्यान से देखा जाए तो धाकड़ के दूसरे ट्रेलर के एक दृश्य में अर्जुन कंगना पर भारी पड़ता दिखाई दे रहे हैं। फिलहाल दर्शकों की उत्सुकता बढ़ाने और उन्हें सिनेमाघरों तक लाने के लिए यह एक अच्छी कोशिश है।
फिल्म की स्टार कास्ट
धाकड़ के ट्रेलर से ये तो साफ हो ही गया है कि कंगना के अलावा दिव्या दत्ता और अर्जुन रामपाल अहम भूमिकाओं में हैं। बाकी फिल्म में महालक्षय चक्रवर्ती, शरीब हाशमी, सास्वता चेटर्जी, राज विश्वकर्मा आदि भी नजर आने वाले हैं। फिल्म का निर्देशन रजनीश घई के द्वारा किया गया है और इसकी पटकथा ऋतेश शाह ने लिखी है और इसकी सिनेमेटोग्राफी तेत्सुओ नगाता द्वारा की गई है। वहीं धाकड़ की निर्माता दीपक मुकुट और सोहेल मकलाई हैं।
धाकड़ का बजट
सिनेमा में भी हमेशा से ही ज्यादातर पुरुषों का वर्चस्व रहा है, ऐसे में महिला प्रधान फिल्मों में निर्माताओं के उस तरह के बजट देखने को नहीं मिलते हैं, लेकिन कंगना इस रिकॉर्ड को तोड़ती दिखती हैं, क्योंकि फिल्म में जिस तरह के एक्शन दृश्य फिल्माए गए हैं, उसे देखकर ही पता चलता है कि इस फिल्म पर अच्छा खासा बजट खर्च किया गया है। जानकारी के मुताबिक, धाकड़ पर 70 से 80 करोड़ का रुपये खर्चे जा चुके हैं, वहीं इसके प्रमोशन बगैराह में भी अच्छा पैसा खर्च किया गया है।सूत्रों के मुताबिक धाकड़ फिल्म बॉलीवुड की सबसे ज्यादा मेगा बजट वाली महिला प्रधान फिल्म बनने वाली है।