बॉलीवुड की क्वीन कंगना रणौत का नाम विवादों में रहना अब कोई नई बात नहीं है। आए दिन वे कोई न कोई ऐसा बयान दे देती हैं कि सुर्खियां बन जाती हैं। कृषि कानूनों को लेकर विरोध कर रहे किसानों पर लगातार कंगना बयान देती आई हैं। गणतंत्र दिवस के मौके पर दिल्ली में किसानों और पुलिस के बीच जो हुआ, उसे दुनियाभर ने देखा। इस झड़प में कई लोगों घायल हो गए। लाला किले पर प्रदर्शनकारियों ने जो झंडा फहराया उस पर लोग लगातार अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। इस बीच कंगना ने खुलासा किया है कि किसानों के खिलाफ बोलने पर छह ब्रांड्स ने उनके साथ अपना कॉन्ट्रेक्ट कैंसिल कर दिया।
कंगना रणौत का खुलासा- किसानों को आतंकवादी कहने पर छह ब्रांड ने कैंसिल किया कॉन्ट्रेक्ट
कंगना रणौत ने एक ट्वीट में लिखा है, 'मेरे साथ छह ब्रांड ने कॉन्ट्रेक्ट कैंसिल कर दिए, कुछ को मैंने पहले से ही साइन कर रखा था, लेकिन कुछ ने वह बंद कर दिया। मुझसे कहा गया कि मैंने किसानों को आतंकवादी कहा था इसलिए वह अब मुझे अपना ब्रांड अम्बेसडर नहीं रख सकते।'
कंगना ने अपने ट्वीट में आगे लिखा है, 'आज मैं हर एक भारतीय से कहना चाहती हूं जो इन दंगों का समर्थन कर रहा है, वह भी एक आतंकवादी है, जिसमें राष्ट्रीय ब्रांड शामिल हैं।'
Six brands cancelled contracts with me some were already signed some were closing n said I called Farmer terrorists so they can’t have me as an ambassador. Today I want to say each and every Indian who is supporting these riots is also a terrorist including anti national brands. https://t.co/JVzLO4hqEU
इसके अलावा कंगना ने दिलजीत दोसांझ पर भी इस हिंसक प्रदर्शन को लेकर गुस्सा उतारा है। उन्होंने दिलजीत दोसांझ को टैग करते हुए लिखा, 'यही तो तुम चाहते थे। ये तुम्हारे चेहरे पर तेज थप्पड़ नहीं हुआ क्योंकि तुमने जो चाहा वो हो गया।
This is not a tight slap on @diljitdosanjh face this is what he wanted. He got what he wanted and this nation gave him this on a platter. https://t.co/6TTjxixKe4
एक और ट्वीट में कंगना ने लिखा, 'बॉलीवुड में मौजूद गंदगी को तुरंत साफ करने की जरूरत है। मनोरंजन की आड़ में छिपकर आतंकवाद और हिंसा को भड़काने वालों को जेल में डाल देना चाहिए। ये दीमक भारत की हड्डियों को खा रहे हैं।'
छोटी उम्र में ही माता-पिता के तलाक का दर्द झेल चुके हैं ये सितारे, शाहिद की तो इन्होंने की थी परवरिश