{"_id":"5cfb51b3bdec22078775d3b3","slug":"karan-oberoi-case-woman-to-be-questioned-ex-follower-says-woman-use-black-magic","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"करण ओबेरॉय केस में नया खुलासा, रेप का आरोप लगाने वाली महिला करती थी काला जादू का इस्तेमाल","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
करण ओबेरॉय केस में नया खुलासा, रेप का आरोप लगाने वाली महिला करती थी काला जादू का इस्तेमाल
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: अपूर्वा राय
Updated Sat, 08 Jun 2019 12:24 PM IST
विज्ञापन
करण ओबेरॉय
- फोटो : Twitter
शुक्रवार को करण ओबेरॉय को बॉम्बे हाईकोर्ट ने जमानत दे दी। बता दें कि एक्टर पर महिला ज्योतिषी के रेप का आरोप लगा है। बॉम्बे हाईकोर्ट ने करण को 50 हजार रुपए के निजी मुचलके पर रिहा करने का आदेश दिया है। करण पर आरोप लगाने वाली महिला पर पिछले दिनों हमला हुआ था, जिसके बाद यह बात सामने आई कि इस हमले में उनका वकील अली काशिफ खान का हाथ था।
Trending Videos
करण ओबेरॉय
- फोटो : सोशल मीडिया
अब इस मामले में महिला ज्योतिषी के एक्स फॉलोवर्स की तरफ से नया खुलासा हुआ है। एक्स फॉलोवर्स ने बताया, महिला जादू-टोना करने के मामले में एक्सपर्ट है और वह लोगों को डराने-धमकाने के लिए अपनी ताकत का इस्तेमाल करती हैं। टाइम्स ऑफ इंडिया ने शुक्रवार को जब महिला से बातचीत करने को कोशिश की तो उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया देने से इनकार कर दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
करण सिंह ओबेरॉय
TOI के मुताबिक महिला के एक्स फॉलोअर ने सोशल मीडिया ग्रुप पर महिला के भेजे ऐसे कई संदेश दिखाए, जिसमें उन्होंने जादू टोना आदि के इस्तेमाल की बातें कही हैं। TOI के मुताबिक महिला के करीब 40 रीटेलर हैं, जिन्हें वह पाउडर और ऑयल जैसे प्रॉडक्ट्स (कैंडल, खोपड़ी और ताबूत के टुकड़े आदि के साथ) दुश्मनों को वश में करने की बात कहते हुए बेचती है।
करन ओबरॉय
जानकारी के मुताबिक पुलिस महिला का नाम भी चार्जशीट में जोड़ने वाली है। वहीं कोर्ट में करण ने बताया था कि दोनों के बीच संबंध आपसी सहमति से बने थे। इस मामले में करण ओबेरॉय के वकील ने पुलिस पर सवाल उठाया है। वकील का कहना है कि पुलिस के पास महिला के खिलाफ काफी सामग्री हो चुकी है। लेकिन फिर वो उसके खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं कर रही है।
विज्ञापन
karan singh oberoi, shiney ahuja
- फोटो : social media
गौरतलब है कि 6 मई को एक महिला ज्योतिषी की शिकायत के बाद ओशिवारा पुलिस ने करण ओबेरॉय को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया था। जहां कोर्ट ने उन्हें पुलिस रिमांड में भेज दिया था। जिसके बाद 9 मई को अंधेरी कोर्ट ने करण को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा था।