आज के समय में एक आम इंसान से लेकर हर बड़े से बड़ा सेलिब्रिटी भी सोशल मीडिया पर मौजूद है, क्योंकि यह एक सबसे अच्छा जरिया है एक दूसरे संग जुड़े रहने का। बॉलीवुड स्टार्स भी सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस के साथ निजी और काम से जुड़ी चीजों को साझा करते रहते हैं। इस समय कई स्टार्स की फिल्में सिनेमाघरों में हैं वहीं कुछ की रिलीज होने वाली हैं। ऐसे में सितारें सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। आज भी कई स्टार्स ने अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ ही अपनी निजी जिंदगी के खास लम्हों को शेयर किया है। तो चलिए तस्वीरों के जरिए जानते हैं कि किसी सेलिब्रिटी ने दिया है क्या अपडेट।
वरुण धवन, कियारा आडवाणी, अनिल कपूर और नीतू कपूर की आगामी फिल्म 'जुग जुग जियो' इस समय काफी चर्चा में है। आज इस फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज कर दिया गया। फिल्म के प्रमोशनल इवेंट में वरुण धवन अचानक कियारा को सबके सामने गोद में उठाकर भाग जाते हैं। हालांकि यह एक प्रमोशन का हिस्सा था और वरुण व कियारा ने इसकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। जिसमें दोनों ही बेहद प्यारे लग रहे हैं।
अभिनेता गजराज राव और अभिनेत्री नीना गुप्ता ने फिल्म बधाई दो के दिनों को याद करते हुए एक बेहद खूबसूरत सी सेल्फी पोस्ट की है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए अभिनेता गजराज राव ने लिखा, बातों बातों में जितेंद्र और प्रियंबदा याद आ गए। बता दें कि फिल्म बधाई दो में ये दोनों कलाकार पति-पत्नी की भूमिका में दिखाई दिए थे।
आज सिंगर श्रेया घोषाल के बेटे दिव्यान का जन्मदिन था। इस मौके पर श्रेया ने अपने बेटे और पति के साथ बेहद खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए उन्होंने बेटे दिव्यान पर जमकर प्यार लुटाया है। बता दें कि दिव्यान आज एक साल के हो गए हैं।
इस समय फिल्म 'भूल भुलैया 2' सिनेमाघरों में है और इसे दर्शकों का बेहद अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। कार्तिक आर्यन ने इस फिल्म को प्रमोट करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी थी। वह फैंस के बीच जाकर फिल्म का प्रमोशन किया करते था, जिसका असर अब दिख भी रहा है। फिलहाल अभिनेता अब भी दर्शकों के बीच जाकर उनसे इंटरेक्शन कर रहे हैं। अब वह अपनी फिल्म के अच्छे प्रदर्शन की खुशी में एक थियेटर के बाहर पहुंचे। इसी बीच कार्तिक हाउसफुल का बोर्ड दिखाकर अपनी खुशी जाहिर करते हुए भी नजर आए।