अमिताभ बच्चन ने अपने मशहूर टीवी गेम शो कौन बनेगा करोड़पति सीजन 11 की तैयारी शुरू कर दी है। इस बात की जानकारी बिग बी ने अपने ब्लॉग पर दी थी। अमिताभ अब तक इस शो के सात सीजन होस्ट कर चुके हैं। इस साल वह शो का आठवां सीजन होस्ट करते दिखेंगे। गौरतलब है कि शो इस साल अगस्त के महीने से ऑन एयर होने जा रहा है जिसके लिए 1 मई रात 9 बजे रजिस्ट्रेशन शुरु हो चुके हैं।
'कौन बनेगा करोड़पति-11' के रजिस्ट्रेशन शुरू, हॉट सीट पर ले जाएंगे ये 6 स्टेप्स
अगर आप भी बिग बी के साथ हॉट सीट पर बैठने के इच्छुक हैं तो इससे पहले आपको इन 6 दिलचस्प लेवल भी पार करने होते हैं इसके बाद ही आप करोड़पति बनने का सपना देख सकते हैं। जानिए कौन से हैं ये स्टेप्स...
स्टेप 1
केबीसी 11 के प्रमोशन के दौरान हर दिन दर्शकों से एक सवाल पूछा जाता है। इन सवालों का जवाब देने के लिए पहले रजिस्ट्रेशन करना जरूरी होता है। खास बात यह है कि रजिस्ट्रेशन कराने के भी चार अलग-अलग तरीके हैं। रजिस्ट्रेशन कराने में सफल होने के बाद आपको केबीसी की तरफ से मैसेज भेजा जाता है और चयन किए जाने पर शो की टीम आपसे संपर्क करती है।
स्टेप 2
पहले स्टेप में पूछे गए सवाल का सही जवाब देने वालों में से कुछ लोगों का चयन किया जाता है। इसके बाद लगभग 9990 लोगों को कॉल सेंटर एग्जिक्यूटिव फोन करते हैं। कॉल सेंटर अधिकारी आपसे पूछते हैं कि आपने शो में हिस्सा लेने के लिए अपना जवाब भेजा था या नहीं? अगर आप कॉल सेंटर अधिकारी के सवालों का जवाब नहीं दे पाते तो आपको एक बार फिर से कॉल किया जाता है लेकिन अगर दूसरी बार सवालों का अनुकूल जवाब नहीं मिलता है तो आपका रजिस्ट्रेशन कैंसिल हो जाता है।
स्टेप 3
ऑडिशन की जगह और तारीख तय होने के बाद कैंडिडेट को अपनी पासपोर्ट साइज की चार कलर फोटो, पैन कार्ड, बर्थ सर्टिफिकेट, पासपोर्ट तथा अन्य जरूरी कागजात अपने साथ लेकर जाना होता है। इसके साथ ही इसी दिन यह भी तय कर लिया जाता है कि शो के दौरान ‘फोन ए फ्रेंड’ की लाइफ लाइन पर वो अपने किस दोस्त को फोन करेंगे? कैंडिडेट को अपने दोस्त का नाम बताने के साथ ही उसकी चार पासपोर्ट साइज फोटो भी देनी होती है। शो में हर बार ‘फोन ए फ्रेंड’ लाइफ लाइन दी जाती है।