अभिनेता आमिर खान की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' ओटीटी पर रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म का ओटीटी पर आना फैंस के लिए किसी सरप्राइज से कम नहीं है, क्योंकि एक बातचीत के दौरान खुद आमिर खान ने कहा था कि वह फिल्म के थिएटर रिलीज और ओटीटी रिलीज के बीच कम से कम छह माह का अंतर रखने के पक्ष में हैं। मगर, फिल्म दो महीने से भी कम वक्त में ओटीटी पर आ चुकी है। इसी के साथ फिल्म एक बार फिर चर्चा में है। बता दें कि आमिर खान और करीना कपूर की यह फिल्म 11 अगस्त 2022 को सिनेमाघरों रिलीज हुई थी। इसकी रिलीज के वक्त बायकॉट की खूब आंधी चली और फिल्म का कलेक्शन इससे प्रभावित हुआ। आइए जानते हैं, इस साल रिलीज होने वाली किन फिल्मों ने 'लाल सिंह चड्ढा' को पीछे छोड़ दिया और किन फिल्मों को आमिर की फिल्म ने पटकनी दी। पढ़िए यह रिपोर्ट...
Laal Singh Chaddha: बायकॉट की आंधी में नहीं चली 'लाल सिंह चड्ढा', इन फिल्मों को धूल चटाने में रही नाकामयाब
इन फिल्मों से पीछे रही आमिर की फिल्म
करीब 180 करोड़ रूपये के बजट से तैयार हुई 'लाल सिंह चड्ढा' के कलेक्शन की बात करें तो रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 133.5 करोड़ रूपये रहा है। फिल्म का इंडिया नेट कलेक्शन 61.36 करोड़ रूपये रहा है, इंडिया ग्रॉस कलेक्शन 72.5 करोड़ रूपये रहा है। वहीं फिल्म का ओवरसीज कलेक्शन 61 करोड़ रूपये रहा है। हिंदी में इस फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो इसने 58.73 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। तुलनात्मक रूप से हिंदी में यह फिल्म इस साल रिलीज हुई 'ब्रह्मास्त्र', 'जुग जुग जियो', 'सम्राट पृथ्वीराज', 'विक्रम', 'भूल भुलैया 2', 'केजीएफ 2', 'आरआरआर', 'कश्मीर फाइल्स' और आलिया भट्ट की 'गंगूबाई काठियावाड़ी' से पीछे रही है।
फिल्म
कलेक्शन (हिंदी)
जुग जुग जियो
85.03 करोड़ रुपये
सम्राट पृथ्वीराज
68.05 करोड़ रुपये
भूल भुलैया 2
185.92 करोड़ रुपये
केजीएफ चैप्टर 2
434.70 करोड़ रुपये
आरआरआर
274.31 करोड़ रुपये
कश्मीर फाइल्स
252.90 करोड़ रुपये
गंगूबाई काठियावाड़ी
129.10 करोड़ रुपये
लाल सिंह चड्ढा
58.73 करोड़ रुपये
आमिर खान की फिल्म को भले ही उम्मीद के मुताबिक सफलता नहीं मिल पाई। मगर, इसके बाद भी फिल्म ने इस साल रिलीज हुईं कई अन्य चर्चित फिल्मों की तुलना में अच्छा कलेक्शन किया। इनमें सबसे पहला नाम आता है अक्षय कुमार की 'रक्षाबंधन' का। 'लाल सिंह चड्ढा' के साथ ही 11 अगस्त 2022 को रिलीज हुई इस फिल्म ने हिंदी में सिर्फ 44.39 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया और आमिर की फिल्म से पीछे रही। इसके अलावा जॉन अब्राहम की 'एक विलेन रिटर्न्स', रणबीर कपूर की 'शमशेरा', कंगना रणौत की 'धाकड़' और अक्षय कुमार की 'बच्चन पांडे' भी हिंदी में कलेक्शन के मामले में आमिर की 'लाल सिंह चड्ढा' से पीछे ही रहीं। हालांकि, इन सभी फिल्मों का बजट आमिर की फिल्म के मुकाबाले कम है। रिपोर्टस के मुताबिक 'एक विलेन रिटर्न्स' का बजट जहां 72 करोड़ रुपये है, वहीं 'बच्चन पांडे' का 165 करोड़ रुपये, 'धाकड़' का 40 करोड़ रुपये और 'शमशेरा 150 करोड़ रुपये है। वहीं 'रक्षाबंधन 'का बजट 70 करोड़ रुपये है।
फिल्म
कलेक्शन (हिंदी)
रक्षाबंधन
44.39 करोड़ रुपये
एक विलेन रिटर्न्स
41.69 करोड़ रुपये
शमशेरा
42.48 करोड़ रुपये
धाकड़
2.58 करोड़ रुपये
बच्चन पांडे
49.98 करोड़ रुपये
आपको बता दें कि इस फिल्म के जरिए आमिर खान ने करीब चार साल बाद पर्दे पर वापिसी की। फिल्म को बनाने में आमिर की कई वर्ष की मेहनत लगी। आमिर खान और करीना कपूर के अलावा इस फिल्म में मोना सिंह और नागा चैतन्य भी अहम रोल में नजर आए। आपको बता दें कि यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है।