{"_id":"5cfb25d2bdec22075060a06c","slug":"know-unknown-facts-about-dimple-kapadia-on-her-birthday","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"15 साल बड़े अभिनेता से शादी, अलगाव और फिर सुपरहिट फिल्में, ये हैं डिंपल कपाड़िया की 10 अनसुनी कहानियां","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
15 साल बड़े अभिनेता से शादी, अलगाव और फिर सुपरहिट फिल्में, ये हैं डिंपल कपाड़िया की 10 अनसुनी कहानियां
मुंबई डेस्क, अमर उजाला
Published by: anand anand
Updated Sat, 08 Jun 2019 08:34 AM IST
विज्ञापन
ट्विंकल खन्ना डिंपल कपाड़िया
- फोटो : social media
सिनेमा में मात्र 16 साल की उम्र में अपनी पहली ही फिल्म से तहलका मचा देने वाली अभिनेत्री डिंपल कपाड़िया वह पहली अभिनेत्री हैं जिन्होंने बताया कि शादी और बच्चे किसी अभिनेत्री की सफलता में बाधक नहीं होते। अभिनेत्रियों के लिए एक मिसाल मानी जाने वाली डिंपल कपाड़िया जीवन के 60 साल बीतने के बाद भी नए किरदारों को लेकर उत्सुक रहती हैं और यहां तक कि जरूरत पड़े तो इसके लिए ऑडीशन देने से भी नहीं हिचकतीं। हिंदी सिनेमा की बॉबी आज 62 साल की हो रही है। आइए आपको बताते हैं डिंपल कपाड़िया की 10 अनसुनी कहानियां।
Trending Videos
Dimple Kapadia
- फोटो : file photo
गुजराती सेठ की बेटी
डिंपल कपाड़िया का जन्म 8 जून 1957 को एक गुजराती परिवार में हुआ था। इनके पिता चुन्नीभाई कपाड़िया मुंबई के एक जाने माने उद्योगपति थे। डिंपल की परवरिश भी अच्छे माहौल में हुई। चुन्नीभाई के फिल्मी दुनिया से अच्छे ताल्लुकात होने के कारण फिल्मी हस्तियों का उनके घर आना जाना लगा रहता था। शोमैन राज कपूर ने भी डिंपल को उनके घर पर ही देखा।
डिंपल कपाड़िया का जन्म 8 जून 1957 को एक गुजराती परिवार में हुआ था। इनके पिता चुन्नीभाई कपाड़िया मुंबई के एक जाने माने उद्योगपति थे। डिंपल की परवरिश भी अच्छे माहौल में हुई। चुन्नीभाई के फिल्मी दुनिया से अच्छे ताल्लुकात होने के कारण फिल्मी हस्तियों का उनके घर आना जाना लगा रहता था। शोमैन राज कपूर ने भी डिंपल को उनके घर पर ही देखा।
विज्ञापन
विज्ञापन
dimple kapadia and akshay kumar
- फोटो : social media
15 साल की हीरोइन
राज कपूर ने मेरा नाम जोकर बनाई जो रिलीज के समय सुपरफ्लॉप रही। उनका घर, दफ्तर, बंगला सब बिकने की कगार पर आ गया तो उन्होंने उस जमाने के युवाओं के लिए फिल्म बनाई, बॉबी। हीरो घर में था और हीरोइन के लिए राज कपूर की नजर टिकी थी डिंपल पर। चुन्नीभाई इस बात के लिए बहुत मुश्किल से माने। मात्र पंद्रह साल की उम्र में डिंपल ने फिल्म बॉबी में काम शुरू कर दिया। ऋषि कपूर के साथ की गई पहली फिल्म बॉबी के लिए डिंपल को फिल्मफेयर बेस्ट एक्टर फीमेल के खिताब से नवाजा गया।
राज कपूर ने मेरा नाम जोकर बनाई जो रिलीज के समय सुपरफ्लॉप रही। उनका घर, दफ्तर, बंगला सब बिकने की कगार पर आ गया तो उन्होंने उस जमाने के युवाओं के लिए फिल्म बनाई, बॉबी। हीरो घर में था और हीरोइन के लिए राज कपूर की नजर टिकी थी डिंपल पर। चुन्नीभाई इस बात के लिए बहुत मुश्किल से माने। मात्र पंद्रह साल की उम्र में डिंपल ने फिल्म बॉबी में काम शुरू कर दिया। ऋषि कपूर के साथ की गई पहली फिल्म बॉबी के लिए डिंपल को फिल्मफेयर बेस्ट एक्टर फीमेल के खिताब से नवाजा गया।
dimple kapadia
- फोटो : file photo
पहली रिलीज से पहले शादी
डिंपल कपाड़िया उन दिनों इंडस्ट्री के सुपरस्टार और काका के नाम से मशहूर राजेश खन्ना की बड़ी फैन थी। फिल्म बॉबी के दौराल डिंपल की ऋषि कपूर के साथ रिश्तों को लेकर काफी अफवाहें उड़ी। इसी दौरान राजेश खन्ना की अंजू महेन्द्रू से ब्रेक अप की खबरें भी सामने आई। इसके बाद बॉबी के सेट पर राजेश खन्ना की मुलाकात डिंपल कपाड़िया से हुई। राजेश ने डिंपल को शादी के लिए प्रपोज किया। 1973 में मात्र 16 साल की उम्र में ही डिंपल की शादी अपने से 15 साल बड़े राजेश खन्ना से हो गई। शादी के बाद डिंपल ने फिल्म बॉबी की बचे हुए हिस्से की शूटिंग पूरी की।
डिंपल कपाड़िया उन दिनों इंडस्ट्री के सुपरस्टार और काका के नाम से मशहूर राजेश खन्ना की बड़ी फैन थी। फिल्म बॉबी के दौराल डिंपल की ऋषि कपूर के साथ रिश्तों को लेकर काफी अफवाहें उड़ी। इसी दौरान राजेश खन्ना की अंजू महेन्द्रू से ब्रेक अप की खबरें भी सामने आई। इसके बाद बॉबी के सेट पर राजेश खन्ना की मुलाकात डिंपल कपाड़िया से हुई। राजेश ने डिंपल को शादी के लिए प्रपोज किया। 1973 में मात्र 16 साल की उम्र में ही डिंपल की शादी अपने से 15 साल बड़े राजेश खन्ना से हो गई। शादी के बाद डिंपल ने फिल्म बॉबी की बचे हुए हिस्से की शूटिंग पूरी की।
विज्ञापन
Sunny Deol and Dimple Kapadia
- फोटो : file photo
खन्ना से बड़ी खुद्दारी
शादी के बाद राजेश खन्ना के कहने पर डिंपल ने फिल्मों के लिए काम करना बंद कर दिया। इसके बाद डिंपल को दो बेटियां ट्विंकल और रिंकी पैदा हुईं। राजेश खन्ना ने जब डिंपल के साथ ज्यादा टोकाटाकी शुरू की तो राजेश और डिंपल की शादी ज्यादा दिनों तक नही चल सकी। शादी से कुछ साल बाद 1982 में राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया ने एक दूसरे से अलग होने का फैसला कर लिया। डिंपल अपनी दोनो बेटियों ट्विंकल और रिंकी के साथ राजेश खन्ना से अलग रहने लगी।
शादी के बाद राजेश खन्ना के कहने पर डिंपल ने फिल्मों के लिए काम करना बंद कर दिया। इसके बाद डिंपल को दो बेटियां ट्विंकल और रिंकी पैदा हुईं। राजेश खन्ना ने जब डिंपल के साथ ज्यादा टोकाटाकी शुरू की तो राजेश और डिंपल की शादी ज्यादा दिनों तक नही चल सकी। शादी से कुछ साल बाद 1982 में राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया ने एक दूसरे से अलग होने का फैसला कर लिया। डिंपल अपनी दोनो बेटियों ट्विंकल और रिंकी के साथ राजेश खन्ना से अलग रहने लगी।