{"_id":"5d4314678ebc3e6cd90476e8","slug":"know-unknown-facts-about-siddharth-roy-kapur-on-his-birthday-special","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"इस करोड़पति प्रोड्यूसर ने विद्या बालन से की थी तीसरी शादी, बर्थडे पर जानें इनके रोचक किस्से","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
इस करोड़पति प्रोड्यूसर ने विद्या बालन से की थी तीसरी शादी, बर्थडे पर जानें इनके रोचक किस्से
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: anand anand
Updated Fri, 02 Aug 2019 11:52 AM IST
विज्ञापन
Vidya Balan with Siddharth Roy Kapur
- फोटो : social media
फिल्म प्रोड्यूसर और एक्ट्रेस विद्या बालन के पति सिद्धार्थ रॉय कपूर बॉलीवुड में एक जाना पहचाना नाम है। उनका जन्मदिन 2 अगस्त को होता है। सिद्धार्थ फिल्म एंड टेलीविजन प्रोड्यूसर्स गिल्ड ऑफ इंडिया लिमिटेड के अध्यक्ष हैं। वो डिजनी के मैनेजिंग डायरेक्टर भी रह चुके हैं। साल 2017 में उन्होंने डिजनी छोड़ दी और अपनी प्रोडक्शन हाउस कंपनी 'रॉय कपूर फिल्म्स' स्टार्ट किया। उनके जन्मदिन पर हम आपको उनकी जिंदगी से जुड़ी ऐसी ही कुछ बातें बताने जा रहे हैं।
Trending Videos
Siddharth Roy Kapur
- फोटो : file photo
सिद्धार्थ का जन्म 2 अगस्त 1974 को मुंबई में हुआ था। उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई जी.डी. सोमानी मेमोरियल स्कूल से की। इस दौरान वो स्कूल के हेड ब्वॉय थे। सिद्धार्थ ने अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई सिडेनहैम कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स से की। उसके बाद उन्होंने एमबीए की पढ़ाई जमनालाल बजाज इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज से पूरी की।
विज्ञापन
विज्ञापन
Siddharth roy kapur
- फोटो : file photo
सिद्धार्थ एक फिल्मी परिवार से ताल्लुक रखते हैं। उनकी मां सलोमी रॉय पूर्व मिस इंडिया रह चुकी हैं। साथ ही वो डांसर और स्टेज कोरियोग्राफर भी थीं। सिद्धार्थ के दो भाई आदित्य रॉय कपूर और कुणाल रॉय कपूर बतौर एक्टर बॉलीवुड में सक्रिय हैं।
Siddharth roy kapur
- फोटो : file photo
सिद्धार्थ रॉय कपूर ने पहली शादी अपनी बचपन की दोस्त आरती बजाज से की जो ज्यादा दिनों तक चल नहीं पाई। इसके बाद उन्होंने टीवी प्रोड्यूसर कविता के साथ शादी की वो भी ज्यादा दिनों तक नहीं चली। सिद्धार्थ ने तीसरी शादी विद्या बालन से पंजाबी और तमिल रीति रिवाजों के साथ की थी। इस शादी में दोनों के करीबी और परिवार के लोग ही शामिल हुए थे।
विज्ञापन
vidya balan
- फोटो : file photo
विद्या बालन और सिद्धार्थ की पहली मुलाकात फिल्म फेयर अवॉर्ड्स के दौरान हुई थी। यहां फिल्म मेकर करण जौहर ने दोनों की पहली मुलाकात करवाई थी। पहली मुलाकात के बाद दोनों दोस्त बने और बाद मेें यही दोस्ती प्यार में बदल गई। फिल्मों की बात करें तो सिद्धार्थ ने अभी तक कई सफल फिल्मों का निर्माण किया है, जिनमें 'नो वन किल्ड जेसिका', 'पान सिंह तोमर', 'बर्फी', 'हीरोइन',' काई पो चे', 'हैदर', 'दंगल' और 'जग्गा जासूस' है।