Video Viral: कृति सेनन ने एक घूंट में पिया वरुण धवन का चॉकलेट शेक, फैंस के बीच वायरल हुआ वीडियो
Varun Dhawan Kriti Sanon Video: वरुण धवन ने आज सोशल मीडिया पर बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन के साथ एक जबरदस्त वीडियो शेयर किया है, जिसने देखने के बाद आप भी अपनी हंसी रोक नहीं पाएंगे।
वरुण धवन ने इंस्टाग्राम पर अपना और कृति सेनन का एक मजेदार वीडियो शेयर किया और कैप्शन में लिखा, "माचा बढ़िया है, लेकिन चॉकलेट ही सब कुछ है! कौन इससे सहमत हो सकता है? वरुण और कृति के इस वीडियो पर अब नेटिजेंस लगातार कमेंट कर अपनी राय पेश कर रहे हैं।
वरुण और कृति इससे पहले 'दिलवाले' और 'भेड़िया' जैसी कई फिल्मों में एक साथ काम कर चुके हैं। उनकी यह नई रील सोशल मीडिया पर सबका ध्यान खींच रही है। वीडियो में वरुण चॉकलेट शेक लिए खड़े हैं, जबकि कृति अपनी मैचा ड्रिंक पी रही हैं। वरुण कृति को मजाक में अपने शेक का एक घूंट लेने को कहते हैं, लेकिन कृति आधा शेक पी जाती हैं। वरुण का उदास चेहरा देखकर फैंस हंस-हंसकर लोटपोट हो गए।
वरुण और कृति के इस वीडियो पर अब नेटिजेंस लगातार अपने कमेंट्स कर अपनी राय पेश कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'दो सबसे अच्छे दोस्त', एक और यूजर ने लिखा, 'बॉलीवुड में दया और जेठालाल', एक और यूजर ने लिखा, 'बहुत प्यारा और मजेदार', एक और यूजर ने लिखा, 'बहुत प्यारा।'
यह भी पढ़ें: Viral Video: राशा थडानी ने शेयर किया बचपन का क्यूट वीडियो, बिल्ली के बच्चे के साथ खेलती नजर आईं एक्ट्रेस
वरुण इन दिनों मृणाल ठाकुर और मौनी रॉय के साथ फिल्म 'जवानी तो इश्क होना है' की शूटिंग में व्यस्त हैं। उनके पास 'भेड़िया 3' और 'बॉर्डर 2' जैसी फिल्में शामिल हैं। वहीं, कृति सेनन को हाल ही में नेटफ्लिक्स की फिल्म 'दो पत्ती' में देखा गया, जिसके साथ उन्होंने प्रोडक्शन में भी कदम रखा। कथित तौर पर वह इन दिनों 'तेरे इश्क में' की शूटिंग कर रही हैं।
यह भी पढ़ें: Samantha Ruth Prabhu: अबू धाबी में छुट्टियां मनाते स्टाइलिश अंदाज में नजर आईं सामंथा रूथ प्रभु, देखें तस्वीरें